स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि : अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, 'उठो, जागो' का फिर गूंजा मंत्र
'रामायण' से 'महाकुंभ' तक... पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में किया इन बातों का जिक्र
शेफाली की मौत के बाद पराग त्यागी का हुआ ऐसा हाल, 6 दिन बाद पत्नी के लिए लिखा इमोशनल नोट
IMD Rain Alert: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले सात दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
पीएम मोदी ने भारत के स्पेस प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुए कहा, 'हम अपनी सफलताओं को दुनिया संग बांट रहे'
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा बीतने वाला आपका आज का दिन, वीडियो में जानें अपने समस्याओं का हल
स्वामी विवेकानंद की 123वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने किया नमन, बोले- उनके विचार हमारे लिए मार्गदर्शक
Train Cancel: रेलवे ने सावन से पहले कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेेनें, अयोध्या जाने वाली ट्रेन भी रद्द
शुभमन गिल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा है ये पुराना ट्वीट

मुकेश अंबानी को परिवार सहित उड़ाने की धमकी, स्कॉर्पियो से मिली चिट्ठी में लिखी हैं ये बातें

स्कॉर्पियो से एक चिट्ठी मिली है. चिट्ठी में लिखा है, ''नीता भाभी और मुकेश भैय्या फैमिली यह एक झलक है. अगली बार यह सामान पूरा होकर आएगा. तुम्हारी पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है, संभल जाना. Good Night.''

स्कॉर्पियो से एक चिट्ठी मिली है. चिट्ठी में लिखा है, ''नीता भाभी और मुकेश भैय्या फैमिली यह एक झलक है. अगली बार यह सामान पूरा होकर आएगा. तुम्हारी पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है, संभल जाना. Good Night.''

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Scorpio से मिली चिट्ठी में मुकेश अंबानी को परिवार सहित उड़ाने की धमकी

Scorpio से मिली चिट्ठी में मुकेश अंबानी को परिवार सहित उड़ाने की धमकी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के बाहर गुरुवार को एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली थी. कार की जांच में जिलेटिन की 20 छड़े बरामद की गईं हैं. संदिग्ध कार की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. संदिग्ध कार की सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया था. कार से जिलेटिन की छड़ें बरामद होने के बाद एटीएस भी मामले की जांच में जुट गई है. क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की आतंकी एंगल से भी जांच कर रही है.

Advertisment

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को स्कॉर्पियो से एक चिट्ठी मिली है. चिट्ठी में लिखा है, ''नीता भाभी और मुकेश भैय्या फैमिली यह एक झलक है. अगली बार यह सामान पूरा होकर आएगा. तुम्हारी पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है, संभल जाना. Good Night.'' चिट्ठी के अलावा कार के अंदर से कुछ नंबर प्लेट्स भी मिली हैं. गाड़ी के अंदर मिली कुछ नंबर प्लेट्स मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगी गाड़ियों की नंबर प्लेट से मेल खाती हैं. फिलहाल, मुकेश अंबानी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घर के बाहर पुलिस के साथ-साथ बड़ी संख्या में कमांडो भी तैनात किए गए हैं.

गौतरलब है कि मुकेश अंबानी की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे है. खबरों की मानें तो संदिग्ध स्कॉर्पियो बुधवार रात करीब 1 बजे से ही मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी थी. इस पूरे मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्विटर पर लिखा, ''मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूर स्कार्पियो कार में जिलेटिन विस्फोटक के बीस छड़ पाए गए. इस घटना की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी.''

बताते चलें कि अभिनेता सुनील शेट्टी, कुमार मंगलम बिरला (बिरला ग्रुप), राणा कपूर (येस बैंक), नरोत्तम सेखसरिया (अंबुजा सीमेंट), राधाकिशन दमानी (डी मार्ट ग्रुप), मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कमिश्नर का आवास, जेआरडी टाटा की ओल्ड बिल्डिंग भी इसी इलाके में हैं. यहां से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का भी घर मौजूद है.

HIGHLIGHTS

  • गुरुवार को मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी मिली थी स्कॉर्पियो
  • स्कॉर्पियो में मिली धमकी भरी चिट्ठी
  • मुकेश अंबानी को पूरे परिवार समेत उड़ाने की धमकी

Source : News Nation Bureau

Mukesh Ambani Scorpio mukesh ambani house Mahindra Scorpio Antilla
      
Advertisment