पुणे की केमिकल कंपनी में लगी आग, मरने वालों की संख्या हुई 18

पुणे में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग लावासा रोड के उरवडे गांव में स्थित कंपनी SVS Aqua Technologies में लगी है. आग में 15-20 मजदूर के फंसने की बात सामने आ रही है. मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं.

पुणे में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग लावासा रोड के उरवडे गांव में स्थित कंपनी SVS Aqua Technologies में लगी है. आग में 15-20 मजदूर के फंसने की बात सामने आ रही है. मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
There is a fire in the chemical company of Pune

पुणे के केमिकल कंपनी में लगी आग( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पुणे में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग लावासा रोड के उरवडे गांव में स्थित कंपनी SVS Aqua Technologies में लगी है. आग में 15-20 मजदूर के फंसने की बात सामने आ रही है. मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. मौके पर 3-4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजुद हैं, आग बुझाने की कोशिश जारी है. जिस कंपनी में आग लगी है वो सैनीटाईझर बनाने की कंपनी बताई जा रही है. इसमें ज्यादातर महिलाएं काम करती थी. इस आग में कुल 18 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि आग लगने के बाद 15 महिलाएं और 2 पुरुष कारखाने से बाहर नहीं निकल पाएं है. अब तक 11 शव बाहर निकाले  गए हैं. 6 लोग अब भी गायब है.आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है. दमकल विभाग की कोशिशें जारी. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • पुणे में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा
  • पुणे की केमिकल कंपनी में भीषण आग
  • 11 शव बाहर निकाले गए
Massive fire breaks in Pune pune massive fire breaks out many workers dead in fire at Pune factory Pune पुणे की केमिकल कंपनी में भीषण आग
      
Advertisment