मुंबई में मानसून की पहली बारिश ने ली 3 लोगों की जान, 5 गंभीर घायल

मुंबई में मानसून का ट्रेलर बहुत भयानक, बीएमसी (bmc) स्थिति से निपटने को तैयार नहीं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मुंबई में मानसून की पहली बारिश ने ली 3 लोगों की जान, 5 गंभीर घायल

there-are-3-died-and-5-injured-in-mumbai-first-mansson-rain-bmc

मुंबई में मानसून की पहली बारिश ने मुंबईकरों को राहत जरूर पहुंचाई, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते पहली बारिश ने तीन लोगों की जान ले ली. मुंबई के हर इलाके में जलभराव की स्थिति हो गई. ऐसे में ये भी साफ हो गया कि बारिश से निपटने के लिए बीएमसी (bmc) इस साल भी तैयार नहीं है. आज मुंबई में बिजली के झटके और दीवार गिरने जैसी अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई. वहीं 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें - विधानसभा में गर्माया मुंबई बारिश का मुद्दा, कांग्रेस नेता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

पहली घटना आरटीओ ऑफिस अंधेरी वेस्ट के पास हुई. जहां बिजली के झटके से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान काशिमा युदियार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरी घटना जोगेश्वरी महाकाली गुफा के पास हुई. यहां बिजली के झटके से 4 लोग जख्मी हो गए. पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य गंभीर हालत में हैं. मरने वाले दो लोगों की पहचान राजेंद्र यादव, 60 और संजय यादव, 24 के रूप में हुई है. जबकि घायल हुए दो लोगों की पहचान आशा यादव, 5 और दीपू यादव, 24 के रूप में की गई है. सभी एक ही परिवार से हैं.

यह भी पढ़ें - रामविलास पासवान मीडिया पर भड़के, कहा-अस्पताल जाने पर 'नौटंकी' बताते हो और नहीं जाता तो सवाल पूछते हो

दादर में दीवार गिरने से तीन घायल

सेनापति बापट मार्ग, कामगार मैदान, दादर (ई) में दीवार ढह गई. घायल हुए 3 लोगों को केईएम अस्पताल भेजा गया. घायल की पहचान चंद्रकांत दिनकर टोडवाले 38 वर्ष, विजय नगर 37 वर्ष. दोनों को भर्ती कराया गया है. चेतन दिलीप ताते 28 वर्ष उपचार के दौरान हालत स्थिर है.

मुंबई में मानसून का ट्रेलर इतना भयानक है तो अभी तो पूरा मौसम बांकी है. ऐसे में एक तरफ जहां लोग अच्छे मानसून की उम्मीद कर रहे हैं ताकि पूरे साल पानी की दिक्कत ना हो. वहीं दूसरी तरफ तेज़ बारिश से निपटने के लिए बीएमसी की हर तैयारी को इस पहली बारिस ने ही धो के रख डाला.

HIGHLIGHTS

  • बारिश ने तीन लोगों की ली जान
  • पांच से अधिक गंभीर रूप से घायल
  • बीएमसी स्थिति से निपटने को तैयार नहीं
3 died mumbai Rain Devendra Fadanvis BMC
      
Advertisment