ठाणे में ट्रैवल एजेंट बनकर 3.77 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिजिटल लेन-देन और ऑनलाइन सुविधाओं के बढ़ने के साथ ही साइबर अपराधियों के हौसले भी बुलंद हो गए हैं. आए दिन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं.

डिजिटल लेन-देन और ऑनलाइन सुविधाओं के बढ़ने के साथ ही साइबर अपराधियों के हौसले भी बुलंद हो गए हैं. आए दिन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Cyber fraud

representational image Photograph: (social)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने खुद को ट्रैवल एजेंट बताकर राजस्थान के सिलचर निवासी युवक से लाखों रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी ने विदेश यात्रा और नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 3.77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.

रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का झांसा

Advertisment

मीरा रोड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता को अपने दो रिश्तेदारों को नौकरी के लिए विदेश भेजना था. इसी सिलसिले में वह एक परिचित के माध्यम से आरोपी के संपर्क में आया. आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह टिकट की व्यवस्था कर देगा. भरोसा जताते हुए पीड़ित ने यूपीआई के जरिए 3,77,916 रुपये आरोपी को ट्रांसफर कर दिए.

कुछ दिनों बाद आरोपी ने टिकट भी भेज दिए, लेकिन जब उनकी जांच की गई तो वे नकली निकले. टिकट फर्जी साबित होने के बाद पीड़ित ने आरोपी से संपर्क किया, तो पहले उसने बहाने बनाए और झूठे आश्वासन दिए. लेकिन बाद में आरोपी ने पूरी तरह से संपर्क तोड़ लिया.

15 अगस्त को दर्ज हुई एफआईआर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 15 अगस्त को आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं.

साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे

डिजिटल लेन-देन और ऑनलाइन सुविधाओं के बढ़ने के साथ ही साइबर अपराधियों के हौसले भी बुलंद हो गए हैं. आए दिन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने नूंह जिले से तीन अलग-अलग साइबर अपराध मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों में दो भाई शामिल थे जो ‘नटराज पेंसिल कंपनी’ के नाम पर लोगों को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देते थे और मोटी रकम वसूलते थे. वहीं तीन अन्य आरोपी फर्जी बैंक किट और नकली एटीएम कार्ड बेचकर लोगों को ठगते थे. पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन, कई फर्जी सिम कार्ड और डिजिटल सबूत भी बरामद किए.

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें. विदेश यात्रा या नौकरी जैसी महत्वपूर्ण जरूरतों के लिए केवल मान्यता प्राप्त एजेंट और अधिकृत चैनलों का ही इस्तेमाल करें.

maharashtra state news state News in Hindi
Advertisment