Maharashtra Crime News: ठाणे में चल रहा था प्रतिबंधित कफ सिरप का रैकेट, 192 बोतलों के साथ पकड़े गए 2 शातिर

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां 192 बोतलों के साथ 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है.

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यहां 192 बोतलों के साथ 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
maharashtra Cough syrup seized

maharashtra Cough syrup seized Photograph: (social)

Thane Cough Syrup Seized: महाराष्ट्र के ठाणे में एक प्रतिबंधित खांसी सिरप के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां कोडीन फॉस्फेट के अवैध कब्जे और बिक्री के लिए पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये खांसी की सिरप किसी भी फार्मेसी पर आसानी से मिल जाती है और यही वजह है कि इनका व्यापक रूप से दुरुपयोग किया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि कोडीन फॉस्फेट युक्त इन सिरप की वजह से नसों पर नशीला प्रभाव पड़ता है, इसी वजह से सरकार ने इसपर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisment

192 बोतलों के साथ दो गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कल्याण क्षेत्र के कचोरे गांव का है, जहां 2 लोगों को पकड़ा है. कल्याण के पुलिस उपायुक्त अतुल ज़ेंडे ने मीडियो का बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनके पास से कोडीन फॉस्फेट की 192 बोतलें जब्त की हैं. पकड़े गए आरोपी इसे अवैध रूप से खपाने की फिराक में थे.

अब लिंक निकालने में जुटी पुलिस

अधिकारी ने बताया कि वे इसे बेचने के इरादे से अवैध रूप से ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने और अवैध मादक पदार्थ व्यापार में अन्य संभावित लिंक की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है. मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है. 

भिवंडी से बरामद हुईं थी 467 बोतलें

हाल ही में बीते शुक्रवार को भिवंडी से पुलिस ने दो लोगों को कथित तौर पर अवैध रूप से कोडीन युक्त 467 बोतलें रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इनकी कीमत 77,777 रुपये आंकी गई है. यह दवा स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत प्रतिबंधित है. 

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान भिवंडी के वंजारपट्टी नाका निवासी 45 वर्षीय नौशाद अंसारी अहमद शेख और भिवंडी के नायगांव क्षेत्र के निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद तौकीर फतुक अंसारी के रूप में की गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को ठाणे के एंटी-नारकोटिक्स सेल के एक पुलिस कांस्टेबल प्रशांत राणे ने मामला दर्ज कराया था.

दरअसल, एंटी-नारकोटिक्स सेल के एक अधिकारी को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कोनगांव में कफ सिरप बेचने आएंगे. उनके पास 100 मिली लीटर के 467 अवैध प्रतिबंधित कफ सिरप थी. उन्होंने एक टीम बनाई, उन्हें पकड़ा और पाया कि दोनों आरोपी इसे बेचने की तैयारी कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: शिरडी में अमित शाह ने गिनाए महाराष्ट्र में NDA की जीत के मायने, शरद पवार-उद्धव ठाकरे को दिखाया आईना!

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi kalyan Maharashtra Crime News Thane News Thane state news state News in Hindi
      
Advertisment