सुशांत मामला: NCB ने टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी को समन भेजा, आज होगी पूछताछ

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को समन भेजकर बुधवार को जांच से जुड़ने को कहा है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sushantsinghrajput

सुशांत सिंह केस (Sushat Singh Case)( Photo Credit : फाइल फोटो)

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को समन भेजकर बुधवार को जांच से जुड़ने को कहा है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. उल्लेखनीय है कि एनसीबी सुशांत की मौत मामले की जांच मादक पदार्थ के कोण से कर रही है. अधिकारी ने कहा कि मामले के कुछ पहलुओं पर स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया साहा को जांच से जुड़ने के लिए तलब किया है. उन्होंने बताया कि दोनों को बुधवार को ड्रग मामले की जांच कर रही एनसीबी टीम के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है.

Advertisment

उल्लेखनीय है कि अब तक एनसीबी ने मामले में सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले श्रुति मोदी और जया साहा ने सीबीआई के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था जो सुशांत मौत मामले की अलग से जांच कर रही है.

सुंशात मौत मामले में दोनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी. अधिकारी ने बताया कि ईडी की पूछताछ के दौरान रिया और जया साहा की कुछ चैट सामने आई थी। गौरतलब है कि 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे.

Source : Bhasha

ncb jaya saha Sushant Singh Rajput Case drugs case in mumbai Shruti modi ed
      
Advertisment