Breaking News: गौतम अडानी ने की पुरी में भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना, परिवार संग रथ यात्रा में हुए शामिल
बिहार में मतदाता सूची का अभियान शुरु, 4.96 करोड़ मतदाताओं की होगी जांच
एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए सरकार ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट हब बना रही
बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने ऑयल और गैस सेक्टर में लाया बड़ा बदलाव : हरदीप पुरी
मतदाता पुनरीक्षण में बोगस मतदाता हटेंगे, इस कारण विपक्ष को कष्ट हो रहा : जीतन राम मांझी
सचिन सर की पारियों को देखकर अपनी बल्लेबाजी को सुधारा : शेफाली वर्मा
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अचानक आई बाढ़, 11 लोगों की मौत
वन नाइट स्टैंड और वन डे स्टैंड में होता है ये अंतर, मॉर्डन जमाने में काम की है ये खबर
बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करती है एजबेस्टन की पिच? जहां, खेला जाएगा IND vs ENG के बीच दूसरा टेस्ट

मुंबई से आया हैरान कर देने वाला मामला, 80 किलो चांदी से भरा पड़ा था ट्रक

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से 80 किलो चांदी बरामद किया. इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई में चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से 80 किलो चांदी बरामद किया. इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
silver

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन शेष बच गए हैं. इसे लेकर पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार प्रदेश में जांच में जुटी हुई है. इसी दौरान मुंबई में पुलिस ने एक ट्रक से करीब 80 किलो चांदी बरामद किया है. इसकी कीमत 80 करोड़ बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात मानखुर्द पुलिस वाशी चेक नाके पर गाड़ियों की चेकिंग के दौरान 80 किलो चांदी बरामद किया गया. चेकिंग के तुरंत बाद पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisment

मुंबई में 80 किलो चांदी बरामद

पुलिस ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि यह चांदी अवैध तरीके से लाई गई थी. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चुनाव के मद्देनजर इसे लाया गया था या फिर इसके तार किसी और से जुड़े हुए हैं. आयकर विभाग की टीम चांदी के मालिक का पता करने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Jhansi Medical College Fire: क्यों नर्स ने जलाई थी माचिस की तीली? बड़ी लापरहवाही ने 10 बच्चों की ली जान, सामने आया पूरा सच

चांदी की कीमत 80 करोड़

इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस के हाथ 8476 किलो चांदी लगी है. चांदी बरामद करते ही पुलिस ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दी. आयकर विभाग यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या इस चांदी का कोई वैध दस्तावेज है या नहीं. घटना के बाद से पुलिस और भी सर्तक हो चुकी है. 

विक्रोली में साढ़े 6 किलो चांदी हुई थी जब्त

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मुंबई के विक्रोली में साढ़े 6 किलो चांदी की ईंटें जब्त की गई थी. इसकी कीमत भी करोड़ों की थी. पुलिस इसी जांच में जुटी हुई है कि आखिर यह ईंट है किसकी. अब तक उसके मालिक का भी पता नहीं चल पाया है. चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस और एजेंसियां पूरे प्रदेश में जांच कर रही है. कई जगह कैश तो कई जगहों पर भारी मात्रा में चांदी बरामद किए जा चुके हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. 

hindi news Crime news Mumbai Police mumbai news Maharshtra news Maharashtra Elections
      
Advertisment