Advertisment

एकनाथ शिंदे के समर्थकों का दावा, जल्द CM अयोध्या आकर लेंगे रामलला का आशीर्वाद

एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद उनसे जुड़े लोग अयोध्या आकर भगवान का दर्शन कर रहे है पटाखे फोड़ रहे है यही नहीं सड़कों पर होर्डिंग भी लगा रहे हैं जिसमें हम हिन्दू है स्लोगन के साथ श्री राम की फ़ोटों लगी हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Ek Nath Shinde

Eknath Shinde( Photo Credit : ani)

Advertisment

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद उनसे जुड़े लोग अयोध्या आकर भगवान का दर्शन कर रहे है. पटाखे फोड़ रहे है यही नहीं सड़कों पर होर्डिंग भी लगा रहे हैं, जिसमें हम हिन्दू है स्लोगन के साथ श्री राम की फ़ोटों लगी हैं. महाराष्ट्र से आने वाले एकनाथ शिंदे के यह वही समर्थक हैं जो अभी कुछ दिन पहले आदित्य ठाकरे के साथ अयोध्या आये थे. अब वही कह रहे हैं की उन्होंने तो मन्नत मांगी थी कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे तो वह अयोध्या दर्शन करने आएंगे.  अभी वह आए हैं, शीघ्र ही एकनाथ शिंदे भी साधू संतों का आशीर्वाद लेने और रामलला का दर्शन करने अयोध्या आएंगे.

शिंदे समर्थक बाला मुदलियार ने कहा कि 8 से 10 दिनों से जो चल रहा था तो मुझे लगा कि रामलला का दर्शन करना चाहिए जैसे ही शिंदे साहब का मुख्यमंत्री पद का ऐलान हुआ तो रात मैं अयोध्या आ गया. दिल में एक इच्छा थी कि शिंदे साहब मुख्यमंत्री बनेगे तो आऊंगा. वहीं एक और समर्थक नितिन वाडेकर ने कहा कि सभी के मन में चल रहा था. पूरा हिंदू धर्म उनके साथ है बाला साहब का आशीर्वाद उनके साथ है. इसीलिए उनको  जो मुख्यमंत्री बनाया गया है तो सभी उनके साथ हैं संतों का आशीर्वाद  उनके साथ है इसीलिए हम लोग आए हैं दर्शन पूजन और खुशियां मना रहे हैं.

महंत खाकी अखाड़ा परशुराम दास ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में जबसे उथल-पुथल हुआ तो पहले से ही हम लोगों की मन्नत थी कि बाला साहेब ठाकरे की जो सरकार जो शिवसेना थी वह शिवसेना तो खत्म हो गई थी. जब से यह कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन किया था एकनाथ शिंदे ने पुनः बाला साहब ठाकरे के नाम को जीवित करने का प्रयास किया है. 8 से 10 दिन पहले भी हमने कहा था और आज भी कहता हूं और बहुत जल्दी आप सबके बीच में एकनाथ शिंदे साहब मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद ठाकुर जी की ऐसी प्रेरणा है कि अयोध्या दर्शन करने आना ही पड़ेगा.

Source : Avinash Singh

एकनाथ शिंदे maharashtra CM Eknath Shinde अयोध्या Ayodhya Eknath Shinde eknath shinde today news
Advertisment
Advertisment
Advertisment