Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: पीएम मोदी ने सुनेत्रा पवार को दी बधाई, कहा- महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं

Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: बारामती प्लेन क्रैश में NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. ऐसे में इस खाली की जिम्मेदारी आज 31 जनवरी को उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने संभाल ली है.

Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: बारामती प्लेन क्रैश में NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. ऐसे में इस खाली की जिम्मेदारी आज 31 जनवरी को उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने संभाल ली है.

Yashodhan Sharma & Deepak Kumar
एडिट
New Update
Deputy cm sunetra pawar (1)

Deputy cm sunetra pawar take oath Photograph: (ANI X Post)

Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की बैठक में फैसला आ चुका है. सुनेत्रा पवार ही उप मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी. इस बैठक में वरिष्ठ एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद सुनेत्रा पवार को विधायक दल की नेता के रूप में चुन लिया गया.

Advertisment

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि पार्थ पवार को सुनेत्रा पवार की जगह राज्यसभा भेजा जा सकता है. अजित पवार की हाल ही में एक विमान हादसे में मौत के बाद से ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज है. यहां शुक्रवार को NCP के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद आज शनिवार को NCP विधायक दल की बैठक में पूरी तस्वीर साफ हो गई. 

फिलहाल अजित पवार गुट की NCP, बीजेपी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार के साथ-साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ सत्ता में शामिल है. वहीं, शरद पवार और सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला NCP गुट कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के साथ विपक्ष में बैठा है. ऐसे में सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को सत्ता गठबंधन में संतुलन बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

  • Jan 31, 2026 17:37 IST

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: पीएम मोदी ने सुनेत्रा पवार को दी बधाई, कहा- महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: सुनेत्रा पवार की शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. एक्स पर ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि वह डिप्टी सीएम पद का जिम्मा संभालने वाली महाराष्ट्र की पहली महिला हैं.



  • Jan 31, 2026 17:10 IST

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: सुनेत्रा पवार ने ली शपथ, बनीं पहली महिला डिप्टी सीएम

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: सुनेत्रा पवार ने शपथ ग्रहण कर ली है. वह महाराष्ट्र की की पहली महिला डिप्टी सीएम बन चुकी हैं. इस दौरान NCP नेता 'अजित दादा अमर रहें' के नारे लगते रहे.



  • Jan 31, 2026 17:04 IST

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: राजभवन पहुंची सुनेत्रा पवार, नम आंखों के बीच होगा राजतिलक

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम पद के लिए राजभवन पहुंच चुकी हैं. नम आंखों के बीच उनका राजतिलक होने वाला है.



  • Jan 31, 2026 16:56 IST

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: थोड़ी देर में शुरू होगा सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की विधायक दल की नेता महाराष्ट्र लोक भवन पहुंचने लगे हैं. थोड़ी देर में सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण शुरू होने वाला है, जहां वह डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगी



  • Jan 31, 2026 16:53 IST

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: सुनेत्रा पवार को एनसीपी में मिली अहम जिम्मेदारी

    Sunetra Pawar Oath Ceremony Live Updates: सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) का विधायक दल नेता चुना गया है. यह फैसला पार्टी के सभी विधायकों की सहमति से लिया गया.

    इसके साथ ही सुनेत्रा पवार को विधानसभा में पार्टी की ओर से व्हिप जारी करने और विधायी कामकाज से जुड़े सभी संवैधानिक अधिकार भी दिए गए हैं. अब वे सदन में एनसीपी के विधायकों का नेतृत्व करेंगी और पार्टी की रणनीति को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगी.



  • Jan 31, 2026 15:56 IST

    Sunetra Pawar Oath LIVE: CM फडणवीस समेत कई बड़े नेता शपथ ग्रहण में होंगे शामिल, नहीं पहुंचेंगे शरद पवार

    Sunetra Pawar Oath LIVE: सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे. इसके साथ ही एनसीपी के सांसद और विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सुनेत्रा पवार के बेटे जय पवार भी शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं, शरद पवार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. बताया गया है कि उन्होंने अपनी तबीयत का हवाला दिया है और जल्दबाजी में यात्रा से बचने की बात कही है. जानकारी के अनुसार, शरद पवार इस समय बारामती में ही मौजूद हैं.



  • Jan 31, 2026 15:45 IST

    Sunetra Pawar Oath LIVE: शपथ से पहले सुनेत्रा पवार ने छोड़ा राज्यसभा सांसद पद

    Sunetra Pawar Oath LIVE: सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. डिप्टी चीफ मिनिस्टर पद की शपथ लेने से पहले उन्होंने सांसद पद छोड़ दिया. सूत्रों के अनुसार, संविधानिक प्रक्रिया के तहत एक साथ दो पदों पर बने रहना संभव नहीं होता, इसलिए शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने यह कदम उठाया. अब सुनेत्रा पवार शाम को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. उनके इस्तीफे के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई है, जिस पर आगे की प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगी.

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पहली महिला डिप्टी सीएम बनकर इतिहास रचेंगी सुनेत्रा पवार! शाम 5 बजे लेंगी शपथ



  • Jan 31, 2026 15:24 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: आज शाम डिप्टी सीएम की शपथ लेंगी सुनेत्रा पवार

    Sunetra Pawar Live Updates:दिवंगत डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार NCP विधायक दल की बैठक के बाद राज्य विधानसभा से निकलीं. बता दें कि उन्हें NCP विधायक दल का नेता चुना गया है. वह आज शाम महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगी.



  • Jan 31, 2026 14:34 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: NCP विधानमंडल दल की नेता चुनी गईं सुनेत्रा पवार, बैठक में आया फैसला

    Sunetra Pawar Live Updates: एनसीपी विधानमंडल दल की बैठक में फैसला आ चुका है. दिलीप वलसे ने सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा और मुहर लगा दी गई है. शाम 5 बजे वह शपथ ग्रहण करेंगी. 



  • Jan 31, 2026 14:23 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: एनसीपी विधायक दल की बैठक शुरू, सुनेत्रा पवार ही होंगी डिप्टी सीएम

    Sunetra Pawar Live Updates: एनसीपी विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है. इसमें सुनेत्रा पवार भी मौजूद हैं, साथ ही एक बड़ा अपडेट ये भी सामने आया है कि सुनेत्रा पवार ही उप मुख्यमंत्री बनेंगी, जिसे लेकर बस मुहर लगने वाली है. आज शाम 5 बजे शपथग्रहण भी करेंगी.



  • Jan 31, 2026 14:12 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: विधानभवन पहुंचीं सुनेत्रा पवार, एनसीपी विधायक दल की बैठक में होंगी शामिल

    Sunetra Pawar Live Updates: सुनेत्रा पवार विधानभवन पहुंच चुकी हैं. वह एनसीपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने जा रही हैं. इसके बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कि डिप्टी सीएम का जिम्मा मिलेगा या नहीं.



  • Jan 31, 2026 14:08 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: थोड़ी देर में होने वाली है एनसीपी विधायक दल की बैठक

    Sunetra Pawar Live Updates: सभी की निगाहें इस वक्त महाराष्ट्र की राजनीति पर टिकी हुई है. सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम का पद संभालेंगी या नहीं इसको लेकर सबकुछ अब साफ हो जाएगा, क्योंकि थोड़ी ही देर में एनसीपी विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है.



  • Jan 31, 2026 14:02 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: सुनेत्रा पवार को नहीं मिलेगा वित्त विभाग, बाकी मंत्रालय संभालेंगी

    Sunetra Pawar Live Updates:महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी, लेकिन उन्हें सबसे अहम माने जाने वाला वित्त एवं योजना विभाग नहीं दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पास रहे अधिकांश विभाग सुनेत्रा पवार को सौंपे जाएंगे. हालांकि वित्त एवं योजना विभाग उनके पास नहीं रहेगा.

    अजित पवार के पास पहले वित्त एवं योजना, राज्य उत्पाद शुल्क, खेल और अल्पसंख्यक मामलों जैसे विभाग थे. इनमें से वित्त विभाग को छोड़कर बाकी सभी विभाग अब सुनेत्रा पवार को दिए जाने की संभावना है. यानी सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री तो बनेंगी, लेकिन सरकार का सबसे ताकतवर मंत्रालय उनके पास नहीं होगा. इससे सरकार के भीतर शक्ति संतुलन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.



  • Jan 31, 2026 13:41 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: सुप्रिया सुले को लेकर अजित पवार गुट में नाराजगी

    Sunetra Pawar Live Updates:अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी के दोनों गुटों के विलय को लेकर पार्टी के अंदर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. अजित पवार गुट के कई विधायक और मंत्री शरद पवार की पार्टी के साथ विलय के पक्ष में नहीं हैं. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत चलने की बातें भी सामने आ रही हैं.

    इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि अजित पवार खेमे के नेताओं में खास तौर पर सुप्रिया सुले को लेकर नाराजगी है. इससे पार्टी के अंदर असहमति और ज्यादा बढ़ गई है. इसी वजह से अजित पवार की पार्टी के भीतर एक बड़ा वर्ग चाहता है कि विलय को लेकर चल रही अटकलों और चर्चाओं पर अब पूरी तरह रोक लगाई जाए, ताकि पार्टी में और भ्रम न फैले.



  • Jan 31, 2026 13:18 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: शाम 5 बजे होना है सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह- राज्यपाल कार्यलय

    Sunetra Pawar Live Updates:सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे होगा. लोकभवन स्थित राज्यपाल कार्यालय की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई है.

    जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल आचार्य देवव्रत शाम 4 बजे देहरादून से मुंबई लौटेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इससे पहले दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. नेता चुने जाने के बाद ही शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी. राजभवन में शपथ समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. फिलहाल केवल समाचार एजेंसियों को ही एंट्री दी जाएगी.

    सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा पवार थोड़ी देर में अपने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देंगी. यह इस्तीफा राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन को भेजा जाएगा. राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह करीब 10 मिनट का होगा.



  • Jan 31, 2026 12:43 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: सुनेत्रा पवार को ही डिप्टी सीएम बनाया जाए- छगन भुजबल

    Sunetra Pawar Live Updates:महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा है कि सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर दिवंगत डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आज उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेती हैं, तो यह एक अच्छी बात होगी. छगन भुजबल के मुताबिक, जनता की भी यही इच्छा है और विधायकों की तरफ से भी ऐसी ही मांग सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए सुनेत्रा पवार को ही डिप्टी सीएम बनाना चाहिए. इसके बाद उनके नेतृत्व में आगे की सभी चर्चाएं की जा सकती हैं.



  • Jan 31, 2026 12:24 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: सुनेत्रा पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की पार्टी की राय- अनिल पाटिल

    Sunetra Pawar Live Updates: एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने शरद पवार और अजित पवार गुट के मर्जर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मर्जर को लेकर जो भी बातचीत हुई, उसकी जानकारी सिर्फ अजित पवार को थी. इस मुद्दे पर पार्टी के किसी भी फोरम में चर्चा नहीं हुई.

    अनिल पाटिल ने कहा कि आगे मर्जर को लेकर एनडीए के नेता, पवार परिवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलकर फैसला करेंगे. फिलहाल पार्टी की पहली प्राथमिकता विधायक दल के नेता का चुनाव करना है. उन्होंने साफ कहा कि विधायक दल सुनेत्रा पवार को नेता चुनेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की राय है कि सुनेत्रा पवार ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें. वहीं, वित्त मंत्रालय या किसी अन्य मंत्रालय को किसे देना है, यह फैसला मुख्यमंत्री का अधिकार है. पवार परिवार को लेकर अनिल पाटिल ने कहा कि पार्थ पवार शरद पवार से मिल रहे हैं, इससे साफ है कि परिवार में किसी तरह का मतभेद नहीं है.

    यह भी पढ़ें: NCP का बड़ा दांव, सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री, पार्थ पवार को राज्यसभा में जगह!



  • Jan 31, 2026 12:02 IST

    Sunetra Pawar Live Updates: अजित पवार के बेटे पार्थ पवार शरद पवार से मिलने पहुंचे

    Sunetra Pawar Live Updates: महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यहां दिवंगत एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार आज शाम 5 बजे शपथ ले सकती हैं. इसी बीच अभी उनके बेटे पार्थ पवार अपने दादा शरद पवार से मिलने पहुंंचे हैं.



Sunetra Pawar
Advertisment