logo-image

14 साल बाद आख़िरकार वापस मिला चोरी हुआ पर्स, जानें पूरा मसला क्या है

महाराष्ट्र के राजधानी मुंबई से बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मुंबई के एक शख्स को 14 साल पहले चोरी हुआ उसका पर्स अब जा के वापस मिला है. जानकारी के मुताबिक उस इंसान का पर्स 2006 में लोकल ट्रेन से चोरी हो गया था.

Updated on: 11 Aug 2020, 12:34 PM

Maharashtra:

महाराष्ट्र के राजधानी मुंबई से बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मुंबई के एक शख्स को 14 साल पहले चोरी हुआ उसका पर्स अब जा के वापस मिला है. जानकारी के मुताबिक उस इंसान का पर्स 2006 में लोकल ट्रेन से चोरी हो गया था.


रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हेमंत पडलक नाम के एक शख्स ने 2006 में मुंबई की व्यस्त लोकल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पनवेल लोकल ट्रेन में यात्रा करते समय अपना पर्स खो दिया था। वाशी रेलवे पुलिस स्टेशन के अधिकारी विष्णु केसलकर ने बताया कि पर्स तो पहले ही मिल गया था लेकिन वह शिकायतकर्ता को सौंपा नहीं गया था. क्योंकि शिकायत के बाद उस शख्स के बारे में कोई जानकारी पुलिस के पास उपलब्ध नहीं था.
खैर अब शिकायत करने वालों के बारे में जानकारी मिलने पर पर्स उनको सौंप दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता पेडलकर का पर्स 2006 में चोरी हो गया था और उसने वासी पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. उस समय आरोपी को गिरफ्तार करके बटुआ बरामद किया गया था लेकिन शिकायतकर्ता नहीं मिला था. उनके पते पर इसलिए पर्स उन्हें नहीं सौंपा गया.

पुलिस अधिकारी का कहना था कि एक नए कार्यक्रम के तहत पुलिस ने शिकायतकर्ता को पता लगाया और चोरी हुए पर्स को उसे सौंप दिया गया.