logo-image

महाराष्ट्र में एटीएम के बाहर पैसे के लिए कतार में खड़े लोगों को कार ने रौंदा, 10 घायल

कुछ लोग तो बचने में कामयाब रहे, लेकिन कम से कम 10 लोग घायल हो गए

Updated on: 09 Dec 2016, 09:16 PM

सोलापुर (महाराष्ट्:

महाराष्ट्र के सोलापुर में शुक्रवार को एटीएम के बाहर कतार में खड़े लोगों पर एक तेज रफ्तार कार चढ़ने की घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी एन.जी.अंकुशकर के मुताबिक, यह घटना सुबह 10 बजे के आसपास हुई। अटार क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी थी कि तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार कतार में खड़े लोगों पर चढ़ गई।

कुछ लोग तो बचने में कामयाब रहे, लेकिन कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गुस्साए लोगों और अन्य ने चालक को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई की।

कार चालक की पहचान संतोष एस.मलागे (34) के रूप में हुई है। आरोपी एक स्थानीय नेता सुभाष चव्हाण का चालक है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।