दक्षिणी मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के खिलाफ चुनाव आयोग ने जारी की नोटिस, जानें क्या है मामला

कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनपर कार्रवाई करने का आदेश दिया है

कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनपर कार्रवाई करने का आदेश दिया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दक्षिणी मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के खिलाफ चुनाव आयोग ने जारी की नोटिस, जानें क्या है मामला

चुनाव आयोग ने जारी की नोटिश

मुंबई के दक्षिण मुंबई से कांग्रेस के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन करने का दोषी पाया है. उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उसके खिलाफ चुनाव आयोग ने नोटिश जारी की है. मिलिंद देवड़ा दक्षिणी मुंबई से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने विवादित बयान दिया था. इसी मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया है. चुनाव आते ही नेता अपनी मर्यादा भूल जाते हैं और निजी हमले करने शुरू कर देते हैं. चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई भी कर चुके हैं, लेकिन नेता इससे बाज नहीं आ रहे हैं. इससे पहले कई दिग्गज नेता के बिगड़े बोल सामने आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019: चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा- खत्म नहीं हो रहा कर्नाटक का नाटक

बता दें कि मिलिंद देवड़ा ने पिछले दिन एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में उन्हें सबसे अच्छा उम्मीदवार बताया गया था. हालांकि इस वीडियो में मुकेश अंबानी से लेकर कोटक महिंद्रा ग्रुप के मालिक उदय कोटक ने अपना समर्थन दिया था. मिलिंद ने कहा कि जब मैं चुनाव जीतूंगा तो सबसे पहले युवाओं को नौकरी दूंगा. मिलिंद पिछले दस साल से दक्षिणी मुंबई लोकसभा सीट से सांसद हैं. लेकिन मिलिंद के बिगड़े बोल की वजह से चुनाव आयोग का शिकंजा कसा जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

south Mumbai milind deora congress election commission lok sabha election 2019 mumbai lok sabha election
Advertisment