मां की हत्या कर बेटे ने शव के टुकड़े किए, पूरा वाकया जान दिल दहल जाएगा

देश की वित्तीय राजधानी मुंबई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मुंबई में कई टुकड़ों में एक महिला की लाश मिली. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक महिला के 30 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है.

देश की वित्तीय राजधानी मुंबई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मुंबई में कई टुकड़ों में एक महिला की लाश मिली. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक महिला के 30 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मां की हत्या कर बेटे ने शव के टुकड़े किए, पूरा वाकया जान दिल दहल जाएगा

बेटे ने मां की हत्या कर शव को टुकड़ों में बांट दिया, पूरी घटना जान...( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश की वित्तीय राजधानी कही जाने वाली मुंबई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मुंबई में कई टुकड़ों में एक महिला की लाश मिली. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक महिला के 30 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है. घाटकोपर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि उपनगर कुर्ला के निवासी सोहेल शेख ने शराब के नशे में 28 दिसम्बर को कथित तौर पर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी थी और बाद में शव के टुकड़े कर फेंक दिए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी को शराब पीने की लत थी और वह नौकरी भी नहीं करता था. आरोपी की पत्नी भी उसे कुछ महीने पहले छोड़कर चली गई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दाऊद का करीबी और मुंबई का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एजाज लकड़वाला पटना से गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के अनुसार, शेख और उनकी मां के बीच 28 दिसम्बर को झगड़ा हुआ था और इसके बाद उसने कथित तौर पर अपनी मां का गला दबा दिया. उसे अगली सुबह तक इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसने क्या कर दिया है. पहले वह स्थानीय दरगाह पर गया, लेकिन उसे शव ठिकाने लगाने का कोई रास्ता नहीं दिखा. इसके बाद उसे टीवी पर अपराध आधारित एक शो से शव को टुकड़े-टुकड़े करके फेंकने का विचार आया.

शेख ने शव के टुकड़े किए और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया. पीड़िता का धड़ 30 दिसम्बर को विद्याविहार में किरोड रोड से बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. इसके अगले दिन उपनगरीय घाटकोपर में कूड़े के डिब्बे से रेक्जिन शीट में लिपटे पैर बरामद हुए. चार जनवरी को पुलिस को सांताक्रुज-चेंबूर लिंक रोड पर एक पुल के नीचे से सिर मिला.

यह भी पढ़ेंः निर्भया के दोषियों को बक्सर जेल में बने फंदे से दी जा सकती है फांसी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों स्थलों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से शेख की पहचान हुई. बाद में उसके पड़ोसियों ने बताया कि उसकी मां कई दिनों से लापता है. शेख ने अपनी बहन को मां के दिल्ली जाने की बात कही थी. इसके बाद जांच के आधार पर बुधवार दोपहर पुलिस शेख के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान शेख ने अपनी मां की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Source : Bhasha

Crime news mumbai Murder shocking news
      
Advertisment