Snake found in mid day meal: महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक सरकारी स्कूल के मिड डे मील की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, एक बच्चे को मिड डे मील के पैकेट में मरा हुआ सांप मिला. इसे देखकर पहले तो बच्चा और उसके माता-पिता के हाथ पांव फूल गए, लेकिन फिर इसकी शिकायत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी गई. बता दें कि यह घटना महाराष्ट्र के सांगली जिले की बताई जा रही है. जहां हर रोज की तरह बच्चों को मिड डे मील का पैकेट दिया गया. महाराष्ट्र के नर्सरी स्कूल की योजना के तहत नर्सरी से लेकर चौथी कक्षा तक के बच्चों को मिड डे मील का पैकेट दिया जाता है. बच्चे को जब मिड डे मील का पैकेट दिया गया तो वह इसे लेकर अपने घर चला गया. घर जाकर बच्चे ने जब पैकेट को खोला तो उसके होश उड़ गए. फिर बच्चे के पिता ने पैकेट में मरे हुए सांप की फोटो लेकर इसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भेज दिया.
मिड डे मील के पैकेट से निकला सांप
बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की उपाध्यक्ष आनंदी भोसले ने मामले को गंभारता से लेते हुए कहा कि बच्चे के माता-पिता की शिकायत के बाद पैकेट को लेकर जांच शुरू की जा चुकी है. हालांकि जब तक आंगनबाड़ी की टीम बच्चे के घर पहुंची, बच्चे के माता-पिता ने सांप को फेंक दिया था. इसलिए टीम ने पैकेट को जब्त ककर उसे जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, मिड डे मील को लेकर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और बचे हुए पैकेट को लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. यह खाना 6 महीने से लेकर 3 साल तक के बच्चों को दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- मुंबई में अगले कुछ घंटों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
विधायक ने मिड डे मील का विधानसभा सत्र में उठाया मुद्दा
घटना को लेकर पलुस-कड़ेगांव के विधायक ने विधानसभा सत्र में इसका मुद्दा उठाया है और साथ ही जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब पैकेट व मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि इतनी बड़ी लापरवाही के पीछे किसका हाथ था.
HIGHLIGHTS
- मिड डे मील के खाने में मिला सांप
- पैकेट खोलते ही उड़ गए होश
- पैकेट को जांच के लिए भेजा गया
Source : News Nation Bureau