/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/15/narmada-17.jpg)
Six people died after a boat capsized in Narmada river (ANI)
महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से मकर संक्रांति के मौके पर बेहद ही दुखद खबर सामने आया. मकर संक्रांति स्नान करने गए लोगों की नाव नर्मदा नदी में पलट गई. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 30-35 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि धारगांव में मकर संक्रांति स्नान के लिए लोग गए थे. इस दौरान भरी नाव नर्मदा नदी के बीच पलट गई. दुर्घटना के वक्त नाव पूरी तरह भरी थी और 60 के करीब लोग उसपर सवार थे.
Maharashtra: Six people died after a boat capsized in Narmada river in Nandurbar district today. More details awaited. pic.twitter.com/wfv5PzVFVf
— ANI (@ANI) January 15, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ लोग तैर कर बाहर आ गए, जबकि करीब 30-35 लोगों का कुछ पता नहीं चला. घटना की खबर मिलते ही राहत और बचाव टीम वहां पहुंच गई और नदी से 6 लोगों के शव को बाहर निकाला गया. वहीं, लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : INX मीडिया केस : पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक बढ़ाई गई, 24 जनवरी को अगली सुनवाई
धडगांव के भुश्या पॉईंट के पास हुए दुर्घटना का कारण नाव में ज्यादा वजन बताया जा रहा है.
मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा नदी में नहाने भारी संख्या में लोग जाते हैं और नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए नाव का इस्तेमाल किया जाता है. जिलाधिकारी ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है.
Source : News Nation Bureau