मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में लगातार बारिश के चलते एक बिल्डिंग की दीवार ढह गई। जिसकी वजह से वहां खड़ी 6 कार और एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के तुंरत बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि किसी के हताहत होने की अभी तक खबर नहीं आई है।
पुलिस जंबो मशीन की मदद से डिबरी हटाने की कोशिश कर रही है। इमारत की दीवार लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो गई थी, जिसकी वजह से वह क्षतिग्रस्त होकर ढह गई। बारिश के कारण इलाके के कई की पेड़ भी गिर गए।
प्री-मानसून की बारिश से मुबंईवासियों गर्मी और उमस भरे मौसम से राहत मिली है। हालांकि इससे कई इलाकों में ट्रैफिक जाम और पानी भरने की समस्या बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें: मुबंई: भारी बारिश में ड्यूटी निभाता रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी, वायरल हुआ वीडियो
Source : News Nation Bureau