महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगणघाट में नंदोरी चौराहे पर महिला लेक्चरर को जिंदा जला दिया. महिला के ऊपर पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला कॉलेज में लेक्चरर हैं. हिंगनघाट के मेट्रो ऊमैन कॉलेज में वे पढ़ाती हैं. सोमवार की सुबह 7 बजे कॉलेज जाने के लिये जब वह बस से उतरीं, तभी एक लड़का जिसका नाम विक्की नगरारे बताया जा रहा है, उसने अपने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला और पेट्रोल निकालने के बाद महिला के ऊपर डाल दिया.
यह भी पढ़ें- विधायकों की रेटिंग के मामले में मनीष सिसोदिया ने CM अरविंद केजरीवाल को पीछे छोड़ा
बताया जा रहा है कि विक्की महिला प्रोफेसर से एकतरफा प्यार करता रहता था. विक्की पहले से ही शादीशुदा है और दोनों एक ही गांव दारोडा के रहने वाले हैं. सड़क पर खड़े लोगों ने जलती महिला के ऊपर पानी डालकर आग बुझाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. लेक्चरर महिला को नागपुर के ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. महिला बुरी तरह से झुलस गई है. उनका इलाज चल रहा है. जलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर कैबिनेट सचिव ने की समीक्षा बैठक
जांच अधिकारी प्रतिभा दुधबाले ने कहा कि निजी कॉलेज में अध्यापन के लिए जा रही पीड़िता के साथ नांदेरी चौक पर घटना को अंजाम दिया गया. घटना कॉलेज से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुई. वर्धा की पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली ने कहा कि घटना के तुरंत बाद 27 वर्षीय आरोपी विक्की नागरे को पकड़ लिया. वह फिलहाल हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वर्धा पुलिस के अनुसार, पीड़िता 40 प्रतिशत झुलस गई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसकी छाती और पीठ के अलावा उसका चेहरा पूरी तरह से झुलस गया है. डॉक्टरों को डर है कि यदि वह बच भी जाती है तो भविष्य में कुछ भी अपनी आंखों से नहीं देख पाएगी.