Maharashtra Crime: पूर्व ASI का किया मर्डर, फिर खुद पुलिस को कॉल कर युवक ने गुनाह कुबूला

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सिंधुदुर्ग जिले में एक शख्स ने बहसबाजी के बाद पहले एक पूर्व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) को मार डाला.

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सिंधुदुर्ग जिले में एक शख्स ने बहसबाजी के बाद पहले एक पूर्व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) को मार डाला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ASI killed

महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सिंधुदुर्ग जिले में एक शख्स ने बहसबाजी के बाद पहले एक पूर्व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) को मार डाला और फिर उसने खुद पुलिस को फोन करके अपना गुनाह कुबूल कर लिया. मृतक पूर्व पुलिसकर्मी आरोपी का रिश्तेदार था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 55 वर्षीय पूर्व सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विनोद आचरेकर के तौर पर हुई है. आरोपी सिद्धिविनायक की किसी बात पर बहस हो जाने के बाद आचरेकर की जान ले ली और फिर पुलिस को फोन कर बताया कि उसने हत्या कर दी है. 

मीडिया को सिंधुदर्ग पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वारदात के बारे में सुबह उस वक्त पता लगा, जब आरोपी सिद्धिविनायक पेडनेकर (24) ने सिंधुदुर्ग पुलिस नियंत्रण कक्ष को उनके नंबर 112 पर फोन किया और बताया कि उसने अपने रिश्तेदार को मौत के घाट उतार दिया है. 

ये है पूरा मामला

पुलिस अधिकारी के अनुसार, मृतक विनोद आचरेकर मुंबई पुलिस में एक सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे. कुछ साल पहले उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले लिया था. पिछले कुछ वर्षों से वह मुंबई से लगभग 475 किलोमीटर दूर तटीय जिले के कंकावली तालुका के अंतर्गत अपने पैतृक गांव कोलशिवारची वाडी में निवास कर रहे थे.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम को आचरेकर ने अपने रिश्तेदार पेडनेकर को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था, जहां उन्होंने शराब भी पी थी. डिनर के दौरान आचरेकर और उनके रिश्तेदार किसी बात को लेकर तीखी बहस पर उतर आए. उन्होंने बताया कि बहस देखते ही देखते हिंसक रूप में बदल गई और पेडनेकर ने कुदाल उठाकर आचरेकर पर हमला कर दिया, जिससे आचरेकर के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गया.

पुलिस ने बताया कि सुबह पेडनेकर ने खुद ही पुलिस को हत्या के बारे में बताया, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और आचरेकर को बेसुध पड़ा पाया. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के बाद पूर्व पुलिसकर्मी को मृत घोषित कर दिया गया. इस सिलसिले में कंकावली पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया और आरोपी पेडनेकर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

maharashtra Crime news Maharashtra Crime Maharashtra Crime News Sindhudurg District
      
Advertisment