Advertisment

अयोध्या में अब बनकर रहेगा राम मंदिर, बेकार नहीं जाएगा कारसेवकों का बलिदान- शिवसेना

शिवसेना ने सामना में NDA की जीत को श्रीराम का आर्शीवाद बताया और कहा कि राम का काम अयोध्या और देश में चारो ओर होगा.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अयोध्या में अब बनकर रहेगा राम मंदिर, बेकार नहीं जाएगा कारसेवकों का बलिदान- शिवसेना
Advertisment

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब शिवसेना ने बीजेपी को राम मंदिर के निर्माण की बात याद दिलाई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि 2019 का जनादेश राम मंदिर के समर्थन में दिया गया है, ऐसे में अब राम मंदिर निर्माण का काम जरूर होगा. सामना में लिखा गया कि राम मंदिर का निर्माण अब होगा ही, ये वादा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी किया है.

सामना में कहा गया कि राम मंदिर निर्माण के लिए सैंकड़ों कारसेवकों ने बलिदान दिया है. उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा. इसी के साथ सामना में विपक्ष पर तंज कसते हुए उनकी तुलना रावण, विभीषण और कंस से की गई. शिवसेना ने सामना में कहा कि चुनाव से पहले पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी जाएगी लेकिन ऐसा सुप्रीम कोर्ट की सहमति के साथ होगा. उन्होंने कहा इससे सहमत है लेकिन कोर्ट को जनादेश को मानान चाहिए. सामना में कहा गया कि अब जल्द ही शिवसेना के विजयी सांसद अयोध्या जानेवाले हैं.

 'राम का आर्शीवाद NDA की जीत'

शिवसेना ने सामना में NDA की जीत को श्रीराम का आर्शीवाद बताया और कहा कि राम का काम अयोध्या और देश में चारो ओर होगा.

Source : News Nation Bureau

SAMNA samna article uddhv thackrey Loksabha Elections 2019 ShivSena Shivsena On Ram Mandir Ayodhya Loksabha Election Results 2019 PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment