logo-image

अयोध्या में अब बनकर रहेगा राम मंदिर, बेकार नहीं जाएगा कारसेवकों का बलिदान- शिवसेना

शिवसेना ने सामना में NDA की जीत को श्रीराम का आर्शीवाद बताया और कहा कि राम का काम अयोध्या और देश में चारो ओर होगा.

Updated on: 29 May 2019, 11:16 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब शिवसेना ने बीजेपी को राम मंदिर के निर्माण की बात याद दिलाई है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि 2019 का जनादेश राम मंदिर के समर्थन में दिया गया है, ऐसे में अब राम मंदिर निर्माण का काम जरूर होगा. सामना में लिखा गया कि राम मंदिर का निर्माण अब होगा ही, ये वादा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी किया है.

सामना में कहा गया कि राम मंदिर निर्माण के लिए सैंकड़ों कारसेवकों ने बलिदान दिया है. उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा. इसी के साथ सामना में विपक्ष पर तंज कसते हुए उनकी तुलना रावण, विभीषण और कंस से की गई. शिवसेना ने सामना में कहा कि चुनाव से पहले पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी जाएगी लेकिन ऐसा सुप्रीम कोर्ट की सहमति के साथ होगा. उन्होंने कहा इससे सहमत है लेकिन कोर्ट को जनादेश को मानान चाहिए. सामना में कहा गया कि अब जल्द ही शिवसेना के विजयी सांसद अयोध्या जानेवाले हैं.

 'राम का आर्शीवाद NDA की जीत'

शिवसेना ने सामना में NDA की जीत को श्रीराम का आर्शीवाद बताया और कहा कि राम का काम अयोध्या और देश में चारो ओर होगा.