शिवसेना ने पवार की तारीफ में पढ़े कसीदे, महा विकास अघाड़ी का ‘मार्गदर्शक’ बताया

NCP प्रमुख ने अजित पवार से मंगलवार को बात कर उन्हें BJP को समर्थन देने के उनके फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था, उनके भतीजे के इस यू-टर्न का श्रेय पवार को ही दिया जा रहा है

NCP प्रमुख ने अजित पवार से मंगलवार को बात कर उन्हें BJP को समर्थन देने के उनके फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था, उनके भतीजे के इस यू-टर्न का श्रेय पवार को ही दिया जा रहा है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
शिवसेना ने पवार की तारीफ में पढ़े कसीदे, महा विकास अघाड़ी का ‘मार्गदर्शक’ बताया

उद्धव ठाकरे( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में जहां शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार हैं, वहीं उनकी पार्टी ने NCP प्रमुख शरद पवार की तारीफ में गुरुवार को ढेरों कसीदे पढ़े और उन्हें राज्य की अगली सरकार का ‘मार्गदर्शक’ बताया. भले ही शिवसेना हिंदुत्व विचारधारा में यकीन करती हो, लेकिन राज्य में सरकार बनाने के लिए उसने NCP और कांग्रेस के साथ ‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन बनाया है. पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर BJP के साथ हुई तकरार के बाद वह पार्टी से अलग हो गई. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में शिवसेना-NCP-कांग्रेस के गठबंधन को आगे लाने में शरद पवार के प्रयासों को स्वीकार किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में आईं प्रज्ञा ठाकुर और नाथूराम गोडसे, साध्वी के समर्थन में आए हजारों लोग

NCP प्रमुख ने अजित पवार से मंगलवार को बात कर उन्हें BJP को समर्थन देने के उनके फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा था, उनके भतीजे के इस यू-टर्न का श्रेय पवार को ही दिया जा रहा है और उन्हें राज्य के सियासी ड्रामे का ‘मैन ऑफ द मैच’ बताया जा रहा है. शिवसेना ने कहा, 'शरद पवार जैसे मजबूत एवं अनुभवी ‘मार्गदर्शक’ हमारे साथ हैं. यह सरकार किसी के भी खिलाफ खराब मंशा के साथ काम नहीं करेगी.' राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी BJP के सरकार बनाने में नकाम रहने के बाद, शिवसेना ने राजनीतिक आयाम में हुए इस परिवर्तन को महाराष्ट्र में 'नये सूर्योदय' के समान बताया है. मराठी दैनिक में कहा गया, 'राज्य में खुशी के नये माहौल की तुलना 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिलने के समय पूरे देश को मिली खुशी से की जा सकती है.'

यह भी पढ़ें: क्या रंगा बिल्ला होने पर ही गंभीर होगा अपराध, चिदंबरम के बयान पर ED का जवाब

शिवसेना ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के शासन तंत्र का प्रयोग किसी के भी खिलाफ साजिश रचने के लिए नहीं किया जाएगा. सामना में कहा गया, 'इस वक्त जब देश भर के प्रमुख नेता दिल्ली के शासकों के सामने घुटने टेक रहे हैं, ऐसे में उद्धव ठाकरे ही हैं जो दवाब की इस तरह की चालों के सामने झुके नहीं. उन्होंने अपने गौरव से समझौता नहीं किया और उन लोगों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया जिन्होंने उनसे ‘झूठ’ बोला.' संपादकीय में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना-NCP-कांग्रेस सरकार को यह कह कर कोसा था कि तीन पहियों पर टिका शासन नहीं चल सकता लेकिन यह उनका 'भ्रम' है. मराठी प्रकाशन ने कहा, 'राज्य के विकास को लेकर तीनों दलों में किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है.' 

Sharad pawar BJP congress NCP ShivSena
      
Advertisment