महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच आज एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि शरद पवार किसानों के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. लेकिन जानकारों की मानें तो महाराष्ट्र में बन रहे सियासी हालातों के लिहाज से भी ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक को लेकर जब शिवसेना नेता संजय राउत से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या प्रधानमंत्री से कोई मिलता है तो खिचड़ी ही पकती है क्या? प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए होते हैं. महाराष्ट्र में किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. पवार साहब और उद्धव साहब हमेशा किसानों के बारे में सोचते हैं.'
संजय राउत ने आगे कहा, अगर उद्धव ठाकरे भी किसानों के मुद्दे को लेकर दिल्ली आते हैं तो क्या खिचड़ी पकती है? चाहे संसद के बाहर हो या अंदर, हर कोई पीएम मोदी से मिल सकता है. उन्होंने कहा, हमने भी पवार साहब से किसानों के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने की अपील की थी. हमारी यही कोशिश है कि केंद्र किसानों को ज्यादा से ज्यादा मदद दे सके.
Sanjay Raut, Shiv Sena on PM Modi-Sharad Pawar meet today: Kya pradhanmantri se agar koi neta milta hai to khichdi hi pakti hai kya? PM is for the entire nation, farmers are facing problems in Maharashtra. Pawar sa'ab and Uddhav sa'ab always think about farmers. pic.twitter.com/DVZKoxNVLG
— ANI (@ANI) November 20, 2019
Sanjay Raut: If Uddhav Thackeray comes to Delhi regarding farmers issue, and all MPs meet PM 'toh kya khichdi pakt hai'? Be it inside the Parliament or outside it, anyone can meet the PM. Pawar sa'ab is very well known in agricultural arena, he knows the situation in the state. https://t.co/Z6KOilur8V
— ANI (@ANI) November 20, 2019
Sanjay Raut, Shiv Sena: We too had requested Pawar sa'ab to brief the PM about the situation in state. All MPs of Maharashtra, irrespective of their parties, will meet PM&tell him about the farmers' situation; we'll try to ensure that the centre gives them maximum possible help
— ANI (@ANI) November 20, 2019
बता दें, पीएम मोदी और शरद पवार के बीच आज होने वाली मुलाकात संसद में ही होगी. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'शरद पवार आज किसानों के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से मिलेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों के लिए कुछ राहत की मांग की जाएगी.'
वहीं दूसरी तरफ आज ही एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के बीच दिल्ली में बैठक होने वाली है. एनसीपी नेता शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार और कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण और कई नेता बैठक में शामिल होंगे. बैठक में सरकार निर्माण को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. वहीं इससे पहले 17 नवंबर को शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच बैठक हुई थी. बैठक का परिणाम बेनतीजा रहा. इसके बाद फिर से बैठक आयोजित की जा रही है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो