logo-image

क्या पीएम से कोई मिलता है तो खिचड़ी ही पकती है, पीएम मोदी- शरद पवार की मुलाकात पर बोले संजय राउत

पीएम मोदी और शरद पवार के बीच आज होने वाली मुलाकात संसद में ही होगी. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'शरद पवार आज किसानों के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से मिलेंगे

Updated on: 20 Nov 2019, 11:00 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच आज एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि शरद पवार किसानों के मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. लेकिन जानकारों की मानें तो महाराष्ट्र में बन रहे सियासी हालातों के लिहाज से भी ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक को लेकर जब शिवसेना नेता संजय राउत से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या प्रधानमंत्री से कोई मिलता है तो खिचड़ी ही पकती है क्या? प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए होते हैं. महाराष्ट्र में किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. पवार साहब और उद्धव साहब हमेशा किसानों के बारे में सोचते हैं.'

संजय राउत ने आगे कहा, अगर उद्धव ठाकरे भी किसानों के मुद्दे को लेकर दिल्ली आते हैं तो क्या खिचड़ी पकती है? चाहे संसद के बाहर हो या अंदर, हर कोई पीएम मोदी से मिल सकता है. उन्होंने कहा, हमने भी पवार साहब से किसानों के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करने की अपील की थी. हमारी यही कोशिश है कि केंद्र किसानों को ज्यादा से ज्यादा मदद दे सके.

बता दें, पीएम मोदी और शरद पवार के बीच आज होने वाली मुलाकात संसद में ही होगी. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'शरद पवार आज किसानों के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से मिलेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों के लिए कुछ राहत की मांग की जाएगी.'

वहीं दूसरी तरफ आज ही एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के बीच दिल्ली में बैठक होने वाली है. एनसीपी नेता शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार और कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण और कई नेता बैठक में शामिल होंगे. बैठक में सरकार निर्माण को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. वहीं इससे पहले 17 नवंबर को शरद पवार और सोनिया गांधी के बीच बैठक हुई थी. बैठक का परिणाम बेनतीजा रहा. इसके बाद फिर से बैठक आयोजित की जा रही है.