/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/05/priyankschaturvedi-76.jpg)
प्रियंका चतुर्वेदी, शिवसेना नेता( Photo Credit : File Photo)
बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से मुंबई की आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज करने के बाद शुक्रवाद देर रात से पेड़ काटने का काम भी शुरू हो गया. इसके विरोध में प्रदर्शनकारी वहां पहुंच गए और मेट्रो रेल साइट पर नारेबाजी की. आरे की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन कर रहीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
#WATCH Shiv Sena leader Priyanka Chaturvedi was detained by the police today following protests in #AareyForest. #Mumbaipic.twitter.com/78A7tbkVp0
— ANI (@ANI) October 5, 2019
बताया जा रहा है कि अब तक 800 से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं. इलाके के 3 किलोमीटर के भीतर में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. अब तक 100 से अधिक लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं. मीडिया को भी अंदर से मनाही है. इस दौरान लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो