Advertisment

शिवसेना ने सामना में साधा महबूबा मुफ्ती और फारूख अबदुल्ला पर निशाना, बताया कश्मीर का दुश्मन

सामना में कहा गया है, मुफ्ती को हिंदुस्तान से कितनी जलन हैं इस चीज का अंदाजा उनके विश्व कप के मैच पर दी गई प्रतिक्रिया से लगाया जा सकता है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
शिवसेना ने सामना में साधा महबूबा मुफ्ती और फारूख अबदुल्ला पर निशाना, बताया कश्मीर का दुश्मन
Advertisment

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में इस बार जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाया है और महबूबा मु्फ्ती और फारूख अब्दुल्ला पर जमकर निशाना साधा है. इसमें लिखा गया है कि देश की संसद का कानून जम्मू- कश्मीर में लागू नहीं होता, ये संसद का अपमान है. संविधान के इस तमाशे को केवल धारा 370 हटाकर ही रोका जा सकता है.

सामना में फारूख अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए लिखा गया है, 'फारूख अबदुल्ला जैसे नेता देश पर बोझ हैं. ऐसे नेता न सिर्फ कश्मीर से धारा 379 हटाने का विरोध करते हैं बल्कि ऐसा होने पर कश्मीर को अलग करने की धमकी भी देते हैं.' सामना में अब्दुल्ला के बयान का जिक्र भी किया गया है. इसमें लिखा है कि 'फारूख अबदु्ल्ला ने कहा था, अगर धारा 370 तात्कालिक है तो भारत में कश्मीर का विलय भी तात्कालिक समझो. उनका कहने का मतलब ये है कि अगर 370 हटाई तो याद रखना.'

यह भी पढ़ें: पूर्व शिवसेना के विधायक पवन पांडेय ने किया सरेंडर, जमानत याचिका खारिज, भेजे गए जेल

'मुफ्ती की कश्मीर दुश्मन हैं'

सामना में मुफ्ती को कश्मीर का दुश्मन बताया गया है. इसमें कहा गया है, मुफ्ती को हिंदुस्तान से कितनी जलन हैं इस चीज का अंदाजा उनके विश्व कप के मैच पर दी गई प्रतिक्रिया से लगाया जा सकता है. शिवसेना ने सामना में कहा, 'मुफ्ती को लगता है कि भारतीय टीम ने भगवा जर्सी पहनी थी इसलिए इंग्लैंड ने उन्हें हरा दिया. उन्हें दुख है कि भारत की हार की वजह से पाकिस्तान विश्व कप से बाहर हो गया.'

यह भी पढ़ें: अयोध्या में उद्धव ने कहा, 'मंदिर बनेगा, रोकने वाला कोई है ही नहीं'

शिवसेना ने सामना में मुफ्ती से पूछा कि 'भारत की बात छोड़िए, पाकिस्तान की टीम ने तो हरे रंग की जर्सी पहनी थी तो उन्हें क्यों मुंह की खानी पड़ी'. सामना में कहा गया, कश्मीर को असली खतरा पाकिस्तान से नहीं, बल्कि इन नेताओं से है.

Source : News Nation Bureau

samna article ShivSena Mehbooba Mufti Kasmir Farooq abdullah
Advertisment
Advertisment
Advertisment