/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/18/95-29-shivsenad_5.jpg)
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच राजनीतिक दरार चौड़ी होती दिख रही है। दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर खतरा मंडराने लगा है।
शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की चेतावनी दी है। इस बात की जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर दी। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि 'उद्धव ठाकरे सरकार से खुश नहीं हैं।'
राउत ने कहा, 'शिवसेना पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी का हिस्सा नहीं बनना चाहती। उद्धव ठाकरे इस दिशा में जल्द ही कोई फैसला लेंगे'।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और आसमान छूती मंहगाई से जनता में आक्रोश है हम इस पाप के भागीदार नहीं बन सकते हैं। बीजेपी से गठबंधन खत्म करने को लेकर शिवसेना जल्द ही फैसला लेगी।
ऐसा नहीं कि शिवसेना ने पहली बार इस तरह की चेतावनी दी हो। इससे पहले भी वह कई मौकों पर केंद्र में मोदी सरकार को धमकियां दे चुकी है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau