शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के लिए नए नाम सुझाए, NCP ने उद्धव ठाकरे पर जोर दिया

शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में शामिल नहीं होने के बाद अब पार्टी ने इन नामों का प्रस्ताव रखा है.

शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में शामिल नहीं होने के बाद अब पार्टी ने इन नामों का प्रस्ताव रखा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के लिए नए नाम सुझाए, NCP ने उद्धव ठाकरे पर जोर दिया

शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में शामिल नहीं होने के बाद अब पार्टी ने सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे के नामों का प्रस्ताव रखा है. लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने उन्हें खारिज कर दिया और जोर देकर कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शीर्ष पद पर काबिज हों.

Advertisment

पार्टी के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि उन्हें एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो महाराष्ट्र के अलावा भी राजनीति में लाभकारी सिद्ध हो और उद्धव ठाकरे मराठी सम्मान के लिए दिल्ली की केंद्र सरकार के खिलाफ खड़े हो सकते हैं. सत्ता के फार्मूले के अनुसार मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के पद के अलावा शिवसेना के 15, राकांपा के 15 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे.

विधानसभा अध्यक्ष का पद राकांपा देना नहीं चाहती, लेकिन कांग्रेस को यह पद अपने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के लिए चाहिए. इसके लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने तर्क दिया कि उन्हें ऐसा विधानसभा अध्यक्ष नहीं चाहिए जिसे बार-बार पार्टी आलाकमान से इजाजत लेनी पड़े.

Source : आईएएनएस

congress maharashtra NCP Shiv Sena Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray
Advertisment