शिवसेना के शिंदे ग्रुप का संजय राउत पर हमला, लगाया ये बड़ा आरोप

महाराष्ट्र में शिवसेना का आंतरिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागी शिवसैनिक यानी एकनाथ शिंदे का ग्रुप लगातार संजय राउत पर हमलावर हो रहा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
eknath  1

सीएम एकनाथ शिंदे( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में शिवसेना का आंतरिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागी शिवसैनिक यानी एकनाथ शिंदे का ग्रुप लगातार संजय राउत पर हमलावर हो रहा है. शिंदे ग्रुप के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने संजय राउत को एनसीपी का आदमी करार कर दिया. दीपक केसरकर ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रवक्ता संजय राउत शरीर मात्र से  शिवसैनिक हैं, लेकिन मन से पूरी तरीके से एनसीपी के हो चुके हैं. आज अगर बाला साहब होते तो उनका क्या हश्र होता यह हम सबको पता है. हम सब अभी तक उद्धव साहब के प्रति श्रद्धा रखते हैं.

Advertisment

दीपक केसरकर ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे को लेकर अपशब्द कहा हमने उसका विरोध दर्ज कराया और देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात कर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. इसके बाद किरीट सोमैया ने भी हमसे फोन पर बात की और आगे ऐसा ना करने की बात कही. हम विचारों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. पार्टी शिवसेना थी है और रहेगी, लेकिन प्रवक्ता संजय राउत का जिस तरीके से बयान रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना के ठाकरे ग्रुप के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि पैसे लेकर सभी विधायक बीजेपी के साथ गए हैं. जो बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले एकनाथ शिंदे या उनके ग्रुप के लोग हैं वह शिवसेना के नहीं हैं, बल्कि बीजेपी के ही लोग हैं. शिवसेना के भीतर दोनों ग्रुप एक-दूसरे के खिलाफ बात तो कर रहे हैं, लेकिन ठाकरे परिवार को लेकर शिंदे ग्रुप कुछ भी कहने से बच रहा है, जिससे लोगों की भावना को दुखाया ना जाए. मामला न्यायालय की दहलीज पर है और ऐसे में शिंदे ग्रुप को पता है कि एक भी गलत शब्द न्यायालय में उनके लिए मुसीबत बन सकता है.

Source : Abhishek Pandey

Bala Saheb Thakre MLA Deepak Kesarkar claims Shinde Group spokesperson Eknath Shinde BJP Leader kirit somaiya Shiv Sena Shiv Sena Shinde Group
      
Advertisment