उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

संजय राउत ने नई सरकार को दी शुभकामनाएं, बोले- ऐसी घटनाएं कई बार होती हैं

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान ( political changes in Maharashtra ) के बीच नई सरकार के गठन पर संजय राउत ( Shiv Sena leader Sanjay Raut  ) ने बड़ा बयान दिया है.

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान ( political changes in Maharashtra ) के बीच नई सरकार के गठन पर संजय राउत ( Shiv Sena leader Sanjay Raut  ) ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
संजय राउत

संजय राउत( Photo Credit : FILE PIC)

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान ( political changes in Maharashtra ) के बीच नई सरकार के गठन पर संजय राउत ( Shiv Sena leader Sanjay Raut  ) ने बड़ा बयान दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे लिए टूट-फूट की बात पुरानी हो गई है। महाराष्ट्र में अब एक नई सरकार आई है। जो गुट बना था उसके साथ भाजपा ने संधि की और गुट के नेता को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया। देश में ऐसी घटनाएं कई बार होती है, ये नई बात नहीं है... नई सरकार को हम शुभकामनाएं देते हैं.

Advertisment

इससे पहले ​संजय राउत ने एक बयान में कहा था कि हां, मैं आज ईडी जा रहा हूं। सभी जानते हैं कि यह पूरी तरह से राजनीतिक है। केंद्रीय एजेंसी ने मुझे तलब किया और मैं एक नागरिक होने के साथ-साथ सांसद भी हूं। इसलिए मैं ईडी के पास जाऊंगा. संजय राउत ने कह कि जब उद्धव ठाकरे की सरकार आई, तो वे पहले दिन से कह रहे थे कि वे उन्हें परेशान करेंगे। लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। हम इस सरकार को परेशान नहीं करेंगे, उन्हें जनता के लिए काम करना चाहिए.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी घमासान के बाद शिवसेना के बागी विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. एकनाथ शिंदे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है, जबकि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.

Source : News Nation Bureau

maharashtra-political-crisis-update Shiv Sena Leader Sanjay Raut political changes in Maharashtra
      
Advertisment