Advertisment

शिवसेना ने BJP को 48 घंटे का दिया मोहलत, कहा- नहीं माने तो...

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने को लेकर लगातार बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान चल रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Uddhav Thackeray

शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार बनाने को लेकर लगातार बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान चल रही है. इसी दौरान शिवसेना के पास से ये खबर आ रही है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी की ओर से बातचीत की पहल बंद होने के बाद शिवसेना ने 48 घंटे और इंतजार करने का फैसला किया है. इसके बाद शिवसेना प्लान B पर काम शुरू कर सकती है. इसके तहत शिवसेना और एनसीपी मिलकर सरकार बना सकते हैं, जबकि कांग्रेस इस सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है. बताया जा रहा है कि शिवसेना जल्द ही कोई बड़ी घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः अयोध्या पर SC के फैसले को लेकर नकवी के घर बैठक, मौलवी और RSS ने लिया ये निर्णय

बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक और बयान दिया था. उन्होंने कहा कि लोगों को जल्द ही इस बात की जानकारी हो जाएगी कि उनकी पार्टी राज्य की सत्ता में होगी. साथ ही कहा कि महाराष्ट्र में असमय हुई बारिश के कारण किसानों की फसल के नुकसान के लिए राज्य सरकार की ओर से दस हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा अपर्याप्त है. सत्ता में होगी शिवसेना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है और अब तक सरकार गठन को लेकर औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हो सकी है. उद्धव ठाकरे ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आपको आने वाले दिनों में जानकारी हो जाएगी कि शिवसेना (प्रदेश में) सत्ता में होगी. इसके बाद पूछे गए किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब देने से उद्धव ने मना कर दिया.

यह भी पढ़ेंः शिवसेना ने अभी तक नहीं दिया कोई प्रस्ताव, सरकार तो बीजेपी की बनेगी: चंद्रकांत पाटिल

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार को कहा कि बैठक में राज्य में जो स्थिति निर्माण हुई है उसका जायजा लिया गया. राज्य की जनता ने जो जनादेश दिया है उसका स्वागत है. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने अभी तक कोई भी प्रस्ताव नहीं दिया. राज्य में महायुति की ही सरकार बनेगी.पूरी पार्टी देवेंद्र फडणवीस के साथ है. जो भी हमारे सहयोगी है, सभी को साथ में लेकर सरकार बनाएंगे.

चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'लोगों ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जनादेश दिया है. हम जनादेश का सम्मान करेंगे और सरकार बनाएंगे. शिवसेना ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया है. बीजेपी के दरवाजे हमेशा शिवसेना के लिए खुले हैं.

congress maharashtra-government Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray BJP NCP Shiv Sena
Advertisment
Advertisment
Advertisment