महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, कम होगी पेट्रोल और डीजल की कीमतें 

पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹3 कीमत कम करने का कैबिनेट में लिया गया फैसला

author-image
Mohit Saxena
New Update
eknath shinde

eknath shinde ( Photo Credit : ani)

महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल को सीधे कम करने का फैसला किया है महाराष्ट्र में पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹3 कम करने का फैसला किया गया है. नई एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान यह फैसला किया है कि पिछली सरकार ने प्रधानमंत्री के कहने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई खास कटौती नहीं की थी, जबकि नई एकनाथ शिंदे सरकार ने आते ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए. इसमें सबसे बड़ा फैसला है कि महाराष्ट्र के भीतर आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल पर सीधे ₹5 कम करने का फैसला किया है. वहीं डीजल पर ₹3 कम करने का फैसला किया गया है.

Advertisment

सरकार बनते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करने के संकेत नई सरकार की तरफ से दिए गए थे जिसके बाद इस सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला करते हुए आज कैबिनेट में इसकी मंजूरी दे दी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह सरकार आम आदमी की सरकार है और ऐसे में हर इंसान को इस सरकार से लाभ मिलना चाहिए उसी को ध्यान में रखते हुए आज कैबिनेट में इसका फैसला किया गया है. वहीं उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछली सरकार ने सीधे पेट्रोल और डीजल कम करने की वजह वैट पर कटौती की थी लेकिन इस सरकार ने सीधी लोगों को फायदा पहुंचाते हुए पेट्रोल और डीजल कम करने का फैसला किया है.

Source : Abhishek Pandey

Shinde government maharashtra महाराष्ट्र petrol and diesel prices
      
Advertisment