logo-image

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, कम होगी पेट्रोल और डीजल की कीमतें 

पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹3 कीमत कम करने का कैबिनेट में लिया गया फैसला

Updated on: 14 Jul 2022, 03:04 PM

मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल को सीधे कम करने का फैसला किया है महाराष्ट्र में पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹3 कम करने का फैसला किया गया है. नई एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान यह फैसला किया है कि पिछली सरकार ने प्रधानमंत्री के कहने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई खास कटौती नहीं की थी, जबकि नई एकनाथ शिंदे सरकार ने आते ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए. इसमें सबसे बड़ा फैसला है कि महाराष्ट्र के भीतर आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल पर सीधे ₹5 कम करने का फैसला किया है. वहीं डीजल पर ₹3 कम करने का फैसला किया गया है.

सरकार बनते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करने के संकेत नई सरकार की तरफ से दिए गए थे जिसके बाद इस सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला करते हुए आज कैबिनेट में इसकी मंजूरी दे दी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह सरकार आम आदमी की सरकार है और ऐसे में हर इंसान को इस सरकार से लाभ मिलना चाहिए उसी को ध्यान में रखते हुए आज कैबिनेट में इसका फैसला किया गया है. वहीं उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछली सरकार ने सीधे पेट्रोल और डीजल कम करने की वजह वैट पर कटौती की थी लेकिन इस सरकार ने सीधी लोगों को फायदा पहुंचाते हुए पेट्रोल और डीजल कम करने का फैसला किया है.