Sharad Pawar Resigns: शरद पवार के इस्तीफे पर रोए पाटिल, इन नेताओं ने भी दिया यह बयान

Sharad Pawar Resigns: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)के नेता शरद पवार ने आज यानी मंगलवार को पार्टी मुखिया का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान शरद पवार ने कहा कि पार्टी का नया अध्यक्ष बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Sharad pawar

Sharad Pawar Resigns( Photo Credit : फाइल पिक)

Sharad Pawar Resigns: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)के नेता शरद पवार ने आज यानी मंगलवार को पार्टी मुखिया का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान शरद पवार ने कहा कि पार्टी का नया अध्यक्ष बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि शरद पवार के बाद एनसीपी का अगला अध्यक्ष कौन बनेगा. वहीं, शरद पवार के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. शरद पवार के इस्तीफे पर जयंत पाटिल काफी भावुक हो गए. उन्होंने रोते हुए कहा कि शरद पवार को इस्तीफे की घोषणा नहीं करनी चाहिए थी.

Advertisment

यह खबर भी पढें- Weather News: उत्तर भारत में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, क्या है मौसम विभाग की चेतावनी?

जयंत पाटिल ने कहा कि हमें शरद पवार का इस्तीफे वाला फैसला पसंद नहीं आया है. अगर आप कोई बदलाव करना चाहते हैं, किसी को कोई जिम्मेदारी देना चाहते हैं तो करिए...लेकिन इस्तीफा मत दीजिए. वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा कि शरद पवार को पार्टी मुखिया के पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए.  अजित पवार ने कहा कि इसको लेकर समिति में चर्चा होगी और समिति का फैसला शरद पवार को मानना होगा. इस समिति में शरद पवार की फैमिली के लोग भी जुड़े होंगे. अजित पवार शरद पवार के भतीजे और परिवार के सदस्य हैं. आपको बता दें कि शरद पवार के इस्तीफे की खबर से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है. 

यह खबर भी पढें- Toll Tax Update: अब निजी कारों को मिलेगी टोल टैक्स से राहत, सरकार ने बदले नियम

 शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि शरद पवार जी ने अपने अध्यक्ष पद से किस कारणवश इस्तीफा दिया है यह बताना मुश्किल है। हमें लगता था कि वे आखिरी सांस तक सामाजिक और राजकीय जीवन में रहकर एक विचारधारा के साथ लड़ेंगे लेकिन अब उनके इस फैसले से MVA को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Source : News Nation Bureau

NCP Supremo Sharad Pawar शरद पवार का इस्तीफा Sharad pawar शरद पवार एनसीपी Sharad Pawar Resigns
      
Advertisment