शरद पवार बोले- PM नरेंद्र मोदी से मिलकर किसानों के लिए करूंगा ये मांग

राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने रविवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर राज्य में वर्षा से प्रभावित किसानों के लिए मदद मांगेंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sharad pawar

राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar)( Photo Credit : फाइल फोटो)

राकांपा प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने रविवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर राज्य में वर्षा से प्रभावित किसानों के लिए मदद मांगेंगे. मराठवाड़ा क्षेत्र में उस्मानाबाद जिले के कांकरबावड़ी, सस्तुर गांवों में सुबह-सुबह दौरे पर आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने पिछले कुछ दिनों में हुई मूसलाधार बारिश से प्रभावित किसानों से बातचीत की. महाराष्ट्र के पुणे, कोंकण और औरंगाबाद डिविजन में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि लाखों हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई है.

Advertisment

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बारिश और बाढ़ से पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे डिविजन में 29 लोगों की मौत हुई है, जबकि मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद डिविजन, जिसमें उस्मानाबाद भी आता है, में 16 लोगों की और तटवर्ती कोंकण क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हुई है. सास्तुर गांव में किसानों से बातचीत में पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए और उसके लिए मैं अन्य सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से भेंट करूंगा.

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वर्षा प्रभावित किसानों की मदद करने में राज्य सरकार की अपनी सीमाएं हैं और केन्द्र सरकार को ऐसे में मदद करनी चाहिए. पवार ने कहा कि मैंने अन्य सांसदों से भी कहा है कि हम अगले 8-10 दिन में प्रधानमंत्री से मिलने नयी दिल्ली जाएंगे. इसका समाधान केन्द्र और राज्य को साथ मिलकर करना होगा.

Source : Bhasha

rain in maharashta Uddhav Thackeray weather report NCP Chief Sharad pawar PM Narendra Modi
      
Advertisment