शरद पवार की नजर अब उत्तर प्रदेश पर, बोले- जैसे मंदिर के लिए ट्रस्ट बना, वैसे ही मस्जिद के लिए...

महाराष्ट्र में भाजपा को पटखनी देने के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) की नजर अब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पर है.

महाराष्ट्र में भाजपा को पटखनी देने के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) की नजर अब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पर है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
शरद पवार की नजर अब उत्तर प्रदेश पर, बोले- जैसे मंदिर के लिए ट्रस्ट बना, वैसे ही मस्जिद के लिए...

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar)( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में भाजपा को पटखनी देने के बाद राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) की नजर अब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश पर है और वह पार्टी का संगठन यहां मजबूत करना चाहते हैं. प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में शरद पवार ने कहा कि देश में अलग तरह का माहौल है. जिनके हाथ में हुकूमत है, उन्होंने आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज किया. देश के इतिहास में उत्तर प्रदेश का अलग स्थान है. स्वतंत्रता आंदोलन में काफी बड़ा योगदान है. सबसे ज्यादा नेता उत्तर प्रदेश से पैदा हुए. उत्तर प्रदेश में देश को सही रास्ते पर लाने की क्षमता है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःअरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों, अफसरों से मुलाकात की, ‘दस गारंटी’ योजना समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

उन्होंने कहा कि 2004 में जब मैं कृषि मंत्री बना तो शपथ के पहले ही दिन एक फाइल मेरे सामने आई. उसमें था कि देश के पास गेहूं नहीं है और आयात करना होगा. यह जानकर बहुत दु:ख हुआ. इतना बड़ा देश और हमें अमेरिका, ब्राजील या आस्ट्रेलिया से गेहूं खरीदने की नौबत आए. फाइल दूर रख दी. अगले दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का फोन आया कि गोदामों में अनाज काफी कम है. जितनी जल्दी संभव हो, इंतजाम किया जाए. मैंने अपने मन के खिलाफ विदेश से गेहूं मंगाया, तभी तय किया कि स्थिति में बदलाव लाना है. 2014 में मैंने कृषि मंत्री का पद छोड़ा तो खुशी इस बात की थी कि 2004 में आयात किया था, लेकिन 2014 में जब छोड़ा तो भारत दुनिया के देशों को अनाज भेजने वाला देश बन गया. भारत ने पहले नंबर पर चावल पैदा किया और निर्यात किया. दूसरे नंबर पर गेहूं पैदा किया और निर्यात किया. चीनी का निर्यात किया.

पवार ने कहा कि आज किसान आत्महत्या करने पर मजबूत हो रहे हैं. खाद और तेल के दाम बढ़ रहे हैं. बैंकों और साहूकारों का पैसा वापस नहीं कर पाने की स्थिति में बेइज्जती से बचने के लिए कभी कभी किसान आत्महत्या कर लेते हैं. यह देश का दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में हर क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ी है. बेरोजगारी रहेगी तो मुल्क में शांति कैसे रहेगी. आज का नौजवान रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्यों का रूख करता है. ये स्थिति ठीक नहीं है. सरकार जवाब दे कि बेरोजगारी कैसे जाएगी.

यह भी पढ़ेंःभारत में 36 घंटे रुकेंगे डोनाल्ड ट्रंप, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इन मुद्दों पर होगी वार्ता

राकांपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा एक के बाद राज्यों में चुनाव हारती गयी, चाहे मध्य प्रदेश हो, राजस्थान हो या दिल्ली. दिल्ली में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी जुटे. भाजपा नेताओं की डयूटी लगायी गयी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री लगाए गए, लेकिन दिल्ली की जनता ने दिखाया कि देश में बदलाव की शुरुआत हुई है. अयोध्या में राममंदिर के निर्माण पर पवार ने कहा कि जैसे मंदिर के लिए ट्रस्ट बना, वैसे ही मस्जिद के लिए भी बनाएं. देश सबका है और सरकार सबकी, सभी मजहब वालों की है.

Sharad pawar maharashtra Yogi Adityanath ram-mandir UP CM NCP Chief
      
Advertisment