शरद पवार की सचिन तेंदुलकर को नसीहत- अपने क्षेत्र से अलग विषय पर बोलने में सावधानी बरतें

क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि बाहरी ताकतों ने किसान आंदोलन में दखल अंदाजी नहीं करनी चाहिए. एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार (NCP Leader Sharad Pawar) ने सचिन तेंदुलकर को अपने क्षेत्र को छोड़कर किसी अलग विषय पर बोलने में सावधानी बरतने की सलाह दी. 

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Sharad Pawar

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Farmer Protest: क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि बाहरी ताकतों ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) में दखल अंदाजी नहीं करनी चाहिए. भारतीयों के बारे में भारतीय ही सोचने में सक्षम हैं. अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट पर सियासी घमासान छिड़ता नजर आ रहा है. एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार (NCP Leader Sharad Pawar) ने सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) को अपने क्षेत्र को छोड़कर किसी अलग विषय पर बोलने में सावधानी बरतने की सलाह दी. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंःRSS नेता का नरेंद्र तोमर पर हमला, 'सत्ता का मद आपके सिर पर चढ़ा'

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में शनिवार को सचिन तेंदुलकर और लता मंगेश्कर के किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिना नाम लिए कहा कि इन्होंने इसे लेकर (आंदोलन) जो राय रखी है, उससे जनता में नाराजगी है. उन्होंने आगे कहा कि किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए सत्ताधारी दल के नेता कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. 

एनसीपी चीफ ने कहा कि इस देश को जीतोड़ मेहनत करके अनाज देकर आत्मनिर्भर करने वाले किसानों का यह आंदोलन है. देश के किसानों को बदनाम करना अच्छी बात नहीं है. शरद पवार का कृषि मंत्री रहते लिखा पत्र वायरल हो रहा है. इसे लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हां, मैंने पत्र लिखा था. उस पत्र में दो-तीन बातें भी स्पष्ट तौर पर लिखी हुई हैं कि कृषि को लेकर कानून में सुधार लाया जाना जरूरी है. इसके लिए सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ बैठक की थी और कुछ कृषि मंत्रियों की कमेटी बनाई थी. महाराष्ट्र के हर्षवर्धन पाटिल को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.

यह भी पढ़ेंःकिसानों का समर्थन करने के लिए राहुल गांधी करेंगे राजस्थान का दौरा

पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद हर राज्यों को पत्र लिखा था. ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि कृषि राज्य का विषय है. दिल्ली में बैठकर इसके लिए कानून बनाने की बजाए हर राज्यों से बातचीत की जानी चाहिए. इसीलिए हर राज्यों को पत्र लिखा था, जिसकी ये लोग बात कर रहे. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का कानून लाना है तो उसमें हर राज्य की रुचि होनी चाहिए, लेकिन मौजूदा सरकार में कृषि विभाग के लोगों ने दिल्ली में चहारदीवारी के अंदर बैठकर तीन कृषि कानून बनाए और उसे संसद से पास करवा दिया.

HIGHLIGHTS

  • शरद पवार ने सचिन तेंदुलकर साधा निशाना
  • कृषि कानूनों को लेकर बोले एनसीपी चीफ
  • शरद पवार ने बताया, क्यों लिखा थे पत्र

Source : News Nation Bureau

Fram Laws Sachin tendulkar NCP farmer-protest Narendra Singh Tomar
      
Advertisment