/newsnation/media/media_files/2025/05/31/buCOpEBE5v46aOwcXlI3.png)
Maharashtra Accident (File)
Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में गुरुवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां कार और बाइक में भीषण हादसा हो गया है. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. घटना महाराष्ट्र के नासिक जिले की है. हादसे में दो लोग घायल भी हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बुधवार देर रात डिंडोरी कस्बे के पास की है.
STORY | Seven killed in car-motorbike collision in Maharashtra's Nashik
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2025
READ: https://t.co/4DyUwKSq8xpic.twitter.com/fNs6JC7fg3
Maharashtra Accident: देर रात घटी घटना
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को रात 11.57 बजे सूचना मिली की वाणी-डिंडोरी रोड पर एक नर्सरी के पास एक्सीडेंट हो गया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों वाहन सड़क किनारे एक छोटी नहर में गिरे मिले. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस सहित अन्य एजेंसियों ने मौके पर पहुंचते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया.