प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई के विद्या विहार इलाक़ें में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की सीढ़ी वाला हिस्सा गिरने की खबर आ रही है। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन लोगों को अब तक बचा लिया है।
इस घटना में अब तक किसी के घायल होने या जान जाने की ख़बर नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है और फसे लोगों को ढूंढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
मुंबई में हाल के दिनों में हादसे से संबंधित कई ख़बर सामने आई है।
इससे पहले 29 दिसंबर को मुंबई के कमला मिल्स स्थित पब बार में आग लगने से 14 लोगों की जान चली गई थी।
वहीं, 8 जनवरी को मुंबई के कर्मवीर भौरों मार्ग स्थित सेशन कोर्ट परिसर में आग लग गई थी।
इसके अलावा हाल ही में मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके के सिनेविस्टा स्टूडियो में भी भीषण आग लग गई थी, जिसमें पूरा स्टूडियो जलकर खाक हो गया था।
Section of a staircase collapses in a building in Mumbai’s Vidya Vihar. Two people rescued, ops underway
— ANI (@ANI) January 12, 2018
दिसंबर में बढ़ी खुदरा मंहगाई दर, औद्योगिक उत्पादन में आई तेज़ी
Source : News Nation Bureau