Maharashtra: महाविकास अघाड़ी में तय हुआ सीटों का बंटवारा, कांग्रेस को मिली सबसे ज्यादा सीटें!

MVA Seat Sharing: लंबे समय तक मतभेद के बाद आखिरकार महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है. बुधवार की पीसी कर एमवीए सीट शेयरिंग की घोषणा कर सकते हैं.

MVA Seat Sharing: लंबे समय तक मतभेद के बाद आखिरकार महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है. बुधवार की पीसी कर एमवीए सीट शेयरिंग की घोषणा कर सकते हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
MVA seat sharing news

महाविकास अघाड़ी में तय हुआ सीटों का बंटवारा

MVA Seat Sharing: 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का मतदान होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. प्रदेश में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. एक तरफ महायुति में लगभग सीटों का बंटवारा तय माना जा रहा था तो वहीं महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पा रही थी. आखिरकार महाविकास अघाड़ी में भी सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है और कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें दी गई है. 

Advertisment

महाविकास में तय हुआ सीटों का बंटवारा

मंगलवार की देर शाम कांग्रेस के बालासाहेब थोराट की मुलाकात उद्धव ठाकरे और शरद पवार से हुई. इस बैठक में एमवीए के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई. जानकारी के अनुसार, बुधवार को MVA पीसी कर सीटों के बंटवारे की घोषणा कर करेगी.

105 सीटों पर लडे़गी कांग्रेस!

बता दें कि महाविकास अघाड़ी में 250-260 सीटों पर पहले ही सीटों का बंटवारा किया जा चुका था, लेकिन विदर्भ और मराठवाड़ा सीट को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही थी. वहीं, अब इन मतभेदों को दूर करते हुए महाविकास अघाड़ी के बीच सब ठीक हो चुका है.

यह भी पढ़ें- अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा, BJP सांसद के एक बयान से भड़का विपक्ष

कांग्रेस को मिली सबसे ज्यादा सीटें

सूत्रों की मानें तो उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत और कांग्रेस नेता नाना पटोले के बीच सीट शेयरिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि राउत ने उस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था, जिसमें पटोले शामिल हो. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस 105, शिवसेना (यूबीटी) 95 और शरद पवार 80-85 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें लोकसभा चुनाव के नतीजों की वजह से भी दी जा रही है.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बनी थी सबसे बड़ी पार्टी

दरअसल, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई थी. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. इस चुनाव में कांग्रेस को 17, उद्धव गुट को 21 और एनसीपी को 10 सीटें दी गई थी. कांग्रेस ने 17 में से 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) ने 21 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने 8 सीटों पर कब्जा किया. इस तरह से कांग्रेस 2024 लोकसभा चुनाव में 13 सीटों के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी.  

MAHARASHTRA NEWS maharashtra election maharashtra assembly elections Maharashtra assembly elections 2024 Maharashtra Election 2024
      
Advertisment