'हम 90 सीटों पर लड़ेंगे या 105 पर, आज तस्वीर साफ हो जाएगी'- संजय राउत

Maharashtra Elections: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाविकास अघाड़ी को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या 105 पर लड़ेंगे, हमारा यह मकसद नहीं है.

Maharashtra Elections: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाविकास अघाड़ी को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या 105 पर लड़ेंगे, हमारा यह मकसद नहीं है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sanjay raut on mva

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी सरगरमी तेज हो चुकी है. उससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महाविकास अघाड़ी को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या 105 पर लड़ेंगे, हमारा यह मकसद नहीं है. हम महाविकास अघाड़ी है और महाविकास अघाड़ी बनकर लड़ेंगे.

Advertisment

महाविकास अघाड़ी बनकर चुनाव लड़ेंगे- संजय राउत

बता दें कि MVA में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच लगातार सीटों को लेकर मतभेद की खबरें सामने आ रही थी. संजय राउत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले में तो खुलकर नाराजगी की खबरें आ चुकी हैं. खैर, आज यह स्पष्ट हो जाएगा कि महाविकास अघाड़ी में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

इन उम्मीदवारों ने नामांकन से नाम लिया वापस

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन वापस लेने की आज आखिरी तारीख है. इस बीच मराठा आरक्षण के अगुवा मनोज जरांगे ने विधानसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला कर लिया है. जरांगे ने विधानसभा चुनाव में उतरे सभी 25 उम्मीदवारों को अपना नाम वापस लेने के लिए कह दिया है.

यह भी पढ़ें- मनोज जरांगे ने चुनाव नहीं लड़ने का लिया फैसला, 25 सीटों से नामांकन लेंगे वापस

वहीं, कसबा विधानसभा क्षेत्र से बागी तेवर अपनाते हुए नामांकन भरने वाले कांग्रेस नेता मुख्तार शेख ने भी अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है. साथ ही मुख्तार शेख ने एमवीए उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर को अपना समर्थन दे रहे हैं. उनके अलावा बोरीवली सीट से बागी हुए बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने नामांकन वापस ले रहे हैं. 

20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान

महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन दोनों ही अपने-अपने बागी नेताओं को मनाने में जुटे हुए हैं. टिकट नहीं मिलने की वजह से दोनों ही गठबंधन के करीब 150 नेताओं ने बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. आज तस्वीर साफ हो जाएगी कि कितने बागी नेता चुनावी मैदान में बने हुए हैं और कितने नेताओं को पार्टी मनाने में सफल रही. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 299 विधानसभा सीटें हैं. 

Maharashtra Elections 2024 Maharashtra Assembly Maharashtra Elections Maharashtra Assembly Election 2024 sanjay raut on Maharashtra Elections
      
Advertisment