Farmer Protest: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर बीते 11 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा आठ दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद को रविवार को अपना समर्थन दे दिया. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि देश के किसानों द्वारा पुकारे गए राष्ट्रव्यापी बंद को शिवसेना का समर्थन है.
शिवसेना के संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि देश के किसानों द्वारा पुकारे गए राष्ट्रव्यापी बंद को शिवसेना का समर्थन! किसान अन्नदाता हैं, इसलिए उनके प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी के नाते देश की जनता को भी किसानों के बंद में स्वेच्छा से हिस्सा लेना चाहिए. शिवसेना किसानों की मांगों और 8 दिसंबर के भारत बंद में उनके साथ है. जय हिंद!
वहीं, राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई ने बताया कि शिवसेना के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे किसान-विरोधी तथा श्रमिक-विरोधी केंद्रीय कानूनों के खिलाफ हैं. हम भारत बंद का समर्थन करते हैं. वहीं, इससे पहले दिन में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने मुंबई में मुख्यमंत्री ठाकरे से मुलाकात की. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ठाकरे ने किसानों के प्रदर्शन को लेकर अकाली दल के रुख का समर्थन किया है.
आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी है. दिल्ली-हरियाणा पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर हजारों की संख्या किसान पिछले 10 दिनों से दिन रात डटे हुए हैं. वहीं, किसानों और सरकार के बीच पांचवें राउंड की भी वार्ता बेनतीजा रही. भारत बंद से पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान किसानों ने कहा कि अब PM मोदी हमारे मन की बात सुनें, मांगों से कोई समझौता नहीं होगा.
Source : News Nation Bureau