संजय राउत ने बताया- कैसे सिर्फ 5 मिनट में हल हो जाएगा किसानों का मुद्दा

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं हस्तक्षेप करते हैं तो आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों को पांच मिनट में हल किया जा सकता है.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं हस्तक्षेप करते हैं तो आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों को पांच मिनट में हल किया जा सकता है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sanjay raut

शिवसेना सांसद संजय राउत ( Photo Credit : फाइल फोटो)

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं हस्तक्षेप करते हैं तो आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों को पांच मिनट में हल किया जा सकता है. राउत ने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार को उन किसानों के साथ बात करनी चाहिए जो दिल्ली की सीमाओं पर केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisment

उन्होंने नई दिल्ली से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सरकार अगर चाहती है तो वह 30 मिनट में (आंदोलनकारी) किसानों के साथ बैठकर इस मुद्दे को हल कर सकती है,... मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री खुद हस्तक्षेप करते हैं तो यह मुद्दा पांच मिनट में हल हो जाएगा. शिवसेना नेता ने कहा कि प्रदर्शनकारी भारत के किसान हैं और सरकार को उनके साथ बातचीत करनी चाहिए.

एक मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए राउत ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे को खींचा है. राउत ने कोविड-19 महामारी के कारण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाए जाने संबंधी फैसले को लेकर केन्द्र की निंदा की. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि वे सत्र क्यों नहीं आयोजित कर रहे हैं... क्योंकि सत्र का आयोजन किया जाना चाहिए क्योंकि यहां लोकतंत्र है.

भाजपा का नाम लिये बगैर राउत ने कहा कि उसने महाराष्ट्र में मंदिरों को फिर से खोलने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन अब लोकतंत्र (संसद) के मंदिर को बंद रखा गया है. उन्होंने पूछा कि ऐसे कैसे चलेगा? एक सवाल के जवाब में उन्होंने विश्वास जताया कि शिवसेना 2022 में नगर निकाय चुनावों में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में अपना नियंत्रण कायम रखेगी.

Source : Bhasha

PM modi Shiv Sena Sanjay Raut farmers-protest
      
Advertisment