PM मोदी जी और अमित शाह जी ने शिवसेना को बेच दिया, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

शिवसेना (यूबीटी)  नेता संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी ने बाला साहेब के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने शिवसेना को बेच दिया.

शिवसेना (यूबीटी)  नेता संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी ने बाला साहेब के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने शिवसेना को बेच दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bala saheb thackrey

PM मोदी जी और अमित शाह जी ने शिवसेना को बेच दिया

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता लगातार चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बाला साहेब ठाकरे जी की तारीफ पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

बाला साहेब की शिवसेना के साथ विश्वासघात किया

राउत ने कहा कि अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी की आप बहुत तारीफ करते थे, लेकिन ये ही अमित शाह और मोदी जी ने बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना के साथ विश्वासघात किया. उसके बारे में बात कीजिए. आपने बाला साहेब ठाकरे की  शिवसेना को बेच दिया, आपको उनका नाम लेने का अधिकार नहीं है. पहले शिंदे को खरीदा. 

यह भी पढ़ें- जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

MVA 160-170 पर जीत दर्ज करेगी

पहले आपने खरीदा और फिर बेच दिया. एकनाथ शिंदे जैसे आदमी का शिवसेना के निर्माण में कोई योगदान नहीं रहा, कोई संबंध नहीं रहा. उसको आपने शिवसेना बेच दिया क्योंकि वो हमारे विधायक तोड़ सका. ईडी, सीबीआई पैसे की ताकर पर विधायकों को तोड़ा. आप बाला साहेब ठाकरे का नाम नहीं ले सकते हैं. ये झूठा प्यार दिखाने की जरूरत नहीं है.

20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान

आगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी 160-170 सीटों पर चुनाव जीतने वाली है. सर्वे पर भरोसा मत कीजिए. यह मोदी को भी 400 पार दिखा रहा था. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. इसे लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन दोनों जोरशोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रदेश में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. 

Bihar Politics Bihar News PM modi amit shah PM Modi ji and Amit Shah ji sold Shiv Sena
      
Advertisment