logo-image

आमिर खान-किरण राव जैसे हैं बीजेपी-शिवसेना के संबंधः संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी के साथ रिश्तों की तुलना अभिनेता आमिर खान और किरण राव से की है. 

Updated on: 05 Jul 2021, 01:44 PM

highlights

  • देवेंद्र फ़डणवीस ने बीजेपी-शिवसेना में 'दुश्मनी नहीं' की बात कही
  • इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हो गया अटकलों का बाजार गर्म
  • अब राउत ने कहा भारत-पाकिस्तान जैसे संबंध नहीं बीजेपी-शिवसेना के

मुंबई:

महाराष्ट्र में इन दिनों कयासों का बाजार गर्म है, जिसे हवा मिली थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की दिल्ली में हुई मुलाकात से. उसके बाद न सिर्फ शिवसेना के मुखपत्र सामना के तेवर ढीले पड़े, बल्कि नेताओं ने भी कई मौकों पर भी कहा कि 'बीजेपी से मतभेद हैं, मनभेद नहीं'. अब सूबे के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के 'दोनों दुश्मन नहीं' वाले बयान से एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. राजनीतिक गलियारे में शिवसेना और बीजेपी के एक साथ आने की हवा बह निकली है. ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी के साथ रिश्तों की तुलना अभिनेता आमिर खान और किरण राव से की है. 

अटकलों के बीच संजय राउत का बड़ा बयान
महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के एक बार फिर साथ आने की अटकलों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. राउत ने बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के रिश्ते की तुलना अभिनेता आमिर खान और किरन राव के रिश्ते से की है. संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना-बीजेपी के रिश्ते भारत-पाकिस्तान जैसे नहीं है. गौरतलब है कि दोनों ने हाल ही में अपने तलाक की घोषणा की है. इससे पहले बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि उनकी पार्टी और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्मन नहीं है. शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा, 'हम भारत-पाकिस्तान नहीं. आमिर खान और किरन राव को देखिए, यह उस तरह का रिश्ता है. हमारे (शिवसेना-बीजेपी) के राजनीतिक रास्ते अलग हैं लेकिन दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी.'

यह भी पढ़ेंः  गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में यूपी, राजस्थान और बंगाल में 40 जगह CBI की छापेमारी

देवेंद्र फडणवीस के बयान से शुरू हुआ अटकलों का दौर
गौरतलब है कि रविवार को ही देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उनकी पार्टी और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्मन नहीं हैं. हालांकि उनके बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं और कहा कि राजनीति में कोई 'किंतु-परंतु'' नहीं होता. यह पूछे जाने पर कि क्या दो पूर्व सहयोगियों के फिर से एक साथ आने की संभावना है, फडणवीस ने कहा कि स्थिति के आधार पर सही निर्णय किया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा और शिवसेना दुश्मन नहीं हैं, हालांकि मतभेद हैं. स्थिति के अनुसार उचित निर्णय लिया जाएगा।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारे दोस्त (शिवसेना) ने हमारे साथ 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने (शिवसेना) उन्हीं लोगों (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस) से हाथ मिला लिया जिनके खिलाफ हमने चुनाव लड़ा था.'