Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके घर पर एक सदिग्ध ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए. बताया जा रहा है कि चोरी से इरादे से शख्स घर में घुसा था. इस दौरान सैफ पर उसने चाकू से छह वार किए और फरार हो गया. इसके बाद से पुलिस पड़ताल कर रही है. आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई है. इसमें सीढ़ी से एक शख्स उतरता दिखाई दे रहा है. शख्स की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. पुलिस की दस टीमें जांच में जुटी हुई हैं. इस फुटेज में आरोपी भागता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi BJP Candidates List: दिल्ली चुनाव में BJP के 9 प्रत्याशियों की सूची सामने आई, जानें कौन कहां के खड़ा
हमलावर पीठ पर एक बैग को टांगे हुए है. सीसीटीवी फुटेज रात 2:33 बजे का बताया जा रहा है. अब इस फुटेज के आधार पर मुंबई पुलिस तलाश कर रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. उसके घर की लोकेशन भी जान ली गई है. पुलिस उसके घर भी पहुंची. मगर वह घर पर नहीं मिला. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की 10 टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच की 8 टीमें भी केस की पड़ताल में लगी हुई हैं.
सैफ को कहां-कहां लगी चोटें
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा फंस गया. इसे सर्जरी करके निकाला गया है. चाकू निकालने और रीढ़ से तरल पदार्थ के रिसाव को रोकने के लिए सर्जरी की गई. उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने भाग में दो अन्य गहरे घाव थे. इन्हें प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, सैफ अली खान की हालात अभी स्थिर बताई गई है. उनकी सेहत में सुधार देखा जा रहा है.
अभी वे खतरे से बाहर बताए गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कल सुबह अस्पताल से बाहर लाया जाएगा. उन्हें एक दो दिन में छुट्टी दे दी जाएगी. जांच में सामने आया कि हमला करने वाला सीढ़ियों के माध्यम से सैफ अली खान के घर में घुसा था. नौकरानी ने जब उसे सैफ के छोटे बेटे जेह कमरे में देखा तो वह चिल्ला पड़ी. ऐसे में सैफ आवाज सुनकर उस तरफ भागे. इसके बाद चोर उन पर ताबड़तोड़ चाकू से छह वार किए.