Saif Ali khan case: 12वीं मंजिल पर अभिनेता सैफ के घर पर किस तरह से पहुंचा आरोपी? जांच में ये सामने आया

सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद  के रूप में हुई. उसे रविवार को ठाणे शहर से सटे इलाके से गिरफ्तार किया गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Saif Ali Khan stabbing case: Jeh & Taimur visit dad with mom Kareena Kapoor

saif case (social media)

सैफ अली खान से चाकूबाजी मामले में आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई. इसे रविवार को ठाणे शहर से सटे इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी घटना वाले दिन सुबह 7 बजे तक इलाके में ही था. वह एक बस स्टॉप पर सोया था. पुलिस के अनुसार, वह 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बांद्रा के पॉश इलाके सतगुरु शरण बिल्डिंग में बॉलीवुड स्टार के घर में घुस गया था. पुलिस ने बताया कि वह घटना के बाद 16 जनवरी को सुबह 7 बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोया रहा. बाद में वह ट्रेन में सवार हुए और वर्ली (मध्य मुंबई में)  पहुंच गए.

Advertisment

सातवीं-आठवीं मंजिल तक सीढ़ियां चढ़ गया

जांच में पाया गया है कि वह सातवीं-आठवीं मंजिल तक सीढ़ियां चढ़ गया. फिर डक्ट क्षेत्र में प्रवेश किया, एक पाइप का उपयोग करके  12 वीं मंजिल पर चढ़ गया और बाथरूम की खिड़की के माध्यम से अभिनेता के फ्लैट में घुस गया. फिर वह बाथरूम से बाहर आया , जहां उन्हें अभिनेता के कर्मचारियों ने देख लिया. इसके बाद ये सारी घटनाएं आरंभ हुईं. 

ठाणे शहर से सटे इलाके से पकड़ा गया

आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है. इसे रविवार को ठाणे शहर से सटे इलाके से पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, उसे रविवार को ठाणे शहर से सटे इलाके से पकड़ा गया है.  पुलिस के अनुसार, वह एक बांग्लादेशी नागरिक है. यह अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ. उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था. उन्हें 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि उसने नैनी के साथ बहस की और 1 करोड़ रुपये की डिमांड की. शोर सुनकर सैफ अली खान पहुंचे और उनसे भिड़ गए. आरोपी चौंक गया और उसने खान की पीठ में छुरा घोंपा. खान ने बाद में यह सोचकर फ्लैट बंद कर दिया कि आरोपी अंदर फंस गया. हालांकि, आरोपी स क्षेत्र से भागने में सफल रहा. हमने एक हथौड़ा, पेचकस बरामद किया है. उसके बैग से नायलॉन की रस्सी  और अन्य सामग्री मिली है. 

Saif Ali Khan actor saif ali khan
      
Advertisment