logo-image

आरक्षण समाप्त करने का प्रयास कर रही है RSS और BJP: बालासाहेब थोराट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी ऐसा नहीं होने देगी और आरक्षण बचाने के लिए बीजेपी के खिलाफ संघर्ष शुरू करेगी

Updated on: 13 Feb 2020, 08:04 AM

मुंबई:

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख एवं राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने बुधवार को आरएसएस और बीजेपी पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को संविधान द्वारा दिये गए आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी ऐसा नहीं होने देगी और आरक्षण बचाने के लिए बीजेपी के खिलाफ संघर्ष शुरू करेगी. थोराट मंत्रालय के निकट महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास आयोजित ‘भाजपा हटाओ, आरक्षण बचाओ’ रैली में बोल रहे थे.

यह भी पढ़ें: जानेमाने फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स का 59 साल की उम्र में निधन

इस रैली का आयोजन उनके नेतृत्व में किया गया था. थोराट ने कहा, ‘आरएसएस और भ आरक्षण विरोधी हैं। उत्तराखंड में भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार, संविधान द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को दिये गये आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही हैं.’ उन्होंने दावा किया, ‘उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को नौकरियों में आरक्षण देना उसका संवैधानिक दायित्व नहीं है.’

यह भी पढ़ें:  US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ने Oscars की कम रेटिंग के लिए बैड्र पिट पर कसा तंज

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को धनराशि उनकी जनसंख्या के अनुपात में देना शुरू किया था लेकिन मोदी सरकार ने उसे समाप्त कर दिया तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उपयोजना को कम राशि दी गई। भाषा अमित अर्पणा अर्पणा