पूरे देशभर में मानसून की एंट्री हो चुकी है और भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है तो वहीं, कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से सड़कों में दरार या खतरनाक स्थिति को देखते हुए आवागमन रोक दिया गया है. कई शहरों में जलजमाव से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. उत्तर पश्चिम मानसून ने पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में भई अपना कहर बरपा रही है. मुंबई, रायगड समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. लोकल ट्रेन अपने तय सीमा से लेट चल रही है तो वहीं सड़कें पानी-पानी हो गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से नाले-डैम उफान पर हैं.
रत्नागिरी में देखते ही देखते बह गई सड़क
वहीं, बारिश की वजह से रत्नागिरी में सड़क तक बह गई. रत्नागिरी के खेड़ तालुका में शिवतार-नामदारे वाड़ी सड़क पर पानी के तेज बहाव की वजह से पहले सड़क पर दरार आई और फिर वह टूट कर बह गई. पानी के तेज बहाव के साथ सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया. सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह जाने की वजह से रास्ते से आवाजाही बाधित हो चुकी है. बता दें कि पानी के तेज बहाव के साथ सड़क का एक बड़ा हिस्सा खाचुन नदी की ओर बह गया.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर भड़के Nana Patole, कहा- 'कांग्रेस के गद्दारों को...',
रेलवे लाइन भी हुई बाधित
दीवानखावती नटुवाडी सुरंग के पास पटरियों पर कीचड़ और पेड़ आ जाने से कोंकण रेलवे लाइन पर यातायात ठप हो गया है. खेड़ दीवानखावटी नाटुवाडी सुरंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिट्टी और पत्थर गिरने से पिछले डेढ़ घंटे से यातायात बंद है. यहां यातायात बहाल करने में दो से तीन घंटे का समय लग सकता है. यह जानकारी कोंकण रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सचिन देसाई ने दी है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
HIGHLIGHTS
- रत्नागिरी में देखते ही देखते बह गई सड़क
- खाचुन नदी की ओर बह गया सड़क का एक बड़ा हिस्सा
- महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी
Source : News Nation Bureau