/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/10/26-roadaccident.jpg)
अलग-अलग सड़क हादसों में गई 24 की जान (ANI)
महाराष्ट्र और यूपी के आगरा में मंगलवार को हुए सड़क हादसों ने कुल 24 लोगों की जान ले ली। वहीं 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहला सड़क हादसा आगरा के खेरागढ़ में जग्नेर रोड पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, जीप में सवार 7 लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
Agra: 7 killed in a road accident on Kheragarh's Jagner road. Police says 'Bodies have been sent for postmortem. Further investigation underway' pic.twitter.com/lUKUgJDH20
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2018
दूसरा हादसा खंडाला के पास पुणे-सतारा हाईवे पर हुआ। यहां सवारियों से भरा ट्रक बैरिकेड से टकराकर पलट गया, जिससे 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।
17 dead, more than 15 injured after the truck they were travelling in hit a barricade on Pune-Satara highway near Khandala. #Maharashtrapic.twitter.com/5ZN6cCDS46
— ANI (@ANI) April 10, 2018
जानकारी के मुताबिक, मरने वाले सभी लोग मजदूर थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि तेज गति के कारण ट्रक पलटा था।
ये भी पढ़ें: टाइगर ने शुरू की #SOTY2 की शूटिंग, कल होगा एक्ट्रेस के नाम का खुलासा
Source : News Nation Bureau