नागपुर: लाइव शो के दौरान RJ शुभम की हार्ट अटैक से मौत

रेडियो जॉकी शुभम की नागपुर में लाइव शो के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। शुभम 24 साल के थे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
नागपुर: लाइव शो के दौरान RJ शुभम की हार्ट अटैक से मौत

(फोटो स्रोत: शुभम की फेसबुक वाल)

रेडियो जॉकी शुभम की नागपुर में लाइव शो के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। शुभम 24 साल के थे।

Advertisment

आरजे शुभम केचे रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम के नागपुर स्टेशन के लिए सवेरे 7 से 11 तक 'हाय नागपुर' नाम का शो होस्ट करते थे। 

सूत्रों का कहना है कि शुभम ने गुरुवार को साढ़े नौ बजे के करीब ऑफिस के गॉर्ड्स को सीने में दर्द के बारे में बताया। गंभीरता को देखते हुए साथी कर्मचारियों ने शुभम को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन मेयो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

अचानक हुई शुभम की मौत के बाद से ही उसके दोस्त सकते में हैं। उनका कहना है कि वो जिंदादिल लड़का था और अपने काम में मन लगाता था। 

शुभम के दोस्तों का कहना है कि उसे किसा तरह की बुरी लत भी नहीं थी जैसे सिगरेट पीना या फिर शराब आदि पीने की आदत भी नहीं थी। हार्ट अटैक के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल पाएगा। 

Source : News Nation Bureau

Radio jockey shubham Heart attack Nagpur
      
Advertisment