Pushpak Express Tragedy: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को हुए पुष्पक एक्सप्रेस हादसे को लेकर नया अपडेट सामने आया है. इस दुखद घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने गुरुवार को बताया कि एक चायवाले की वजह से ट्रेन के अंदर आग लगने की घटना घटी है. उसकी बात सुनते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लोग दहशत में आ गए. इस बीच उस चायवाले ने खुद ही चेन खींच दी ,जिसके चलते ट्रेने धीमी होने लगी और लोगों ने कूदना शुरू कर दिया.
Pushpak Express Tragedy: ये है पूरा मामला
पवार ने पुणे में मीडिया से कहा, ‘पैंट्री से एक चायवाला चिल्लाकर बोला कि कोच में आग लग गई है.’ उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से आए दो यात्रियों ने यह आवाज सुनी और अन्य लोगों को यह गलत सूचना दी, जिससे उनके सामान्य डिब्बे और बगल के कोच में लोगों में दहशत फैल गई. पवार ने बताया कि घबराकर कुछ यात्री खुद को बचाने के लिए ट्रेन के दोनों तरफ के दरवाजों से कूद गए. ट्रेन की रफ्तार तेज थी, तभी एक यात्री ने आपातकालीन चेन खींच दी. उन्होंने बताया, ‘ट्रेन के रुकने के बाद लोग उतरने लगे और पास की पटरी से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.’
Pushpak Express Tragedy: अफवाह फैलाने वाले भी घायल
पवार ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्रियों की जान चली गई और उनके शव क्षत-विक्षत हो गए. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह दुर्घटना आग लगने की अफवाह का नतीजा थी.’ डिप्टी सीएम ने कहा कि मरने वाले 13 लोगों में से 10 की पहचान हो गई है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले दो यात्री भी इस घटना में घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री और अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ देर बाद दोनों दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई.
कैसे हुआ था जलगांव ट्रेन हादसा
अजित पवार ने गुरुवार को बताया कि जलगांव ट्रेन दुर्घटना, पुष्पक एक्सप्रेस के अंदर एक चाय बेचने वाले द्वारा ट्रेन में आग लगने की ‘अफवाह’ का नतीजा थी. इस अफवाह के कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल खड़ा हो गया ऐसे में कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए. दुर्घटना उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम हुई. मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में आपातकालीन चेन खींचने की घटना के बाद कुछ यात्री ट्रेन धीमी होते ही कूदने लगे और वह विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना में 13 लोगों की जान चली गई और 15 घायल हुई हैं.