/newsnation/media/media_files/xghgZSlkcIv0IeboRyl4.jpg)
Maharashtra Rain Alert: देशभर के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. कई जगहों से बाढ़, लैंडस्लाइड जैसे प्राकृतिक आपदाओं की घटना सामने आ रही है. केरल के वायनाड से लेकर उत्तराखंड के केदारनाथ में लैंडस्लाइड की वजह से कई लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र में भी बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शनिवार को भी पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए महाराष्ट्र के पालघर, पुणे और सतारा जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही IMD ने ठाणे, मुंबई, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और नासिक के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसलिए बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है. रायगढ़ में तो भारी बारिश की वजह से सड़क का कुछ हिस्सा तेज पानी के बहाव में बह गया. आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Trending News: पहले मुर्गी आई या अंडा? एक सवाल पर दोस्त बन बैठा हत्यारा
यूपी के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट
बता दें कि महाराष्ट्र में 4 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारी बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 6 अगस्त को भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के 40 जिलों में बारिश के साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत मथुरा, रायबरेली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, वाराणसी, मैनपुरी, आगरा, मेरठ समेत कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट
वहीं, उत्तराखंड में बारिश से प्रदेश का बुरा हाल हो रखा है. हजारों श्रद्धालु व पर्यटक प्रदेश में फंसे हुए हैं. लगातार केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं का एयरलिफ्ट किया जा रहा है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, चमोली, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.