Maharashtra Political Crisis: बागी MLA दीपक केसरकर करेंगे वर्चुअल PC, अहम खुलासों की उम्मीद

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर आज शाम वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वो अभी गुवाहाटी, असम में अन्य बागी विधायकों के साथ एक होटल में मौजूद हैं. वो एकनाथ शिंदे के साथ मजबूती से डटे हुए हैं.

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर आज शाम वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वो अभी गुवाहाटी, असम में अन्य बागी विधायकों के साथ एक होटल में मौजूद हैं. वो एकनाथ शिंदे के साथ मजबूती से डटे हुए हैं.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Deepak Kesarkar

Rebel Shiv Sena MLA Deepak Kesarkar( Photo Credit : Twitter/ANI)

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर आज शाम वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वो अभी गुवाहाटी, असम में अन्य बागी विधायकों के साथ एक होटल में मौजूद हैं. वो एकनाथ शिंदे के साथ मजबूती से डटे हुए हैं. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, दीपक केसरकर शिवसेना के साथ अपने सफर पर बात कर सकते हैं. उम्मीद ये भी है कि वो पार्टी में अधिनायक वादी रवैय्ये को भी सबके सामने रखेंगे और उद्धव ठाकरे की उस ललकार का जवाब भी दे सकते हैं, जिसमें उन्होंने बागियों से लौट आने को कहा था.

Advertisment

मुंबई में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

बता दें कि शिवसेना अब तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. उसके दो तिहाई से ज्यादा विधायक एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बगावत कर चुके हैं. ये सभी विधायक और कुछ निर्दलीय विधायक असम के गुवाहाटी में रुके हैं. असम में रुके विधायकों ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर को हटाने की मांग की है. इस बीच आज मुंबई में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: विपक्षी पार्टियां जातिवादी, BSP को राष्ट्रपति चुनाव की बैठक में नहीं बुलाया: मायावती

HIGHLIGHTS

  • बागी विधायक दीपक केसरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • अब तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही शिवसेना
  • एकनाथ शिंद की अगुवाई में दो तिहाई से ज्यादा विधायक हुए बागी
Shiv Sena maharashtra-political-crisis शिवसेना दीपक केसरकर
      
Advertisment